पटना में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ अभियान चलाएगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
पटना में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ अभियान चलाएगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
पटना, 25 दिसंबर (भाषा) बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बीएसपीसीबी) पटना में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ बृहस्पतिवार रात से विशेष अभियान शुरू करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बीएसपीसीबी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि लाउडस्पीकर और अधिक डेसिबल वाले साउंड सिस्टम के रात में इस्तेमाल को लेकर बड़ी संख्या में शिकायतें मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा, “काफी शिकायतें मिलने के बाद बीएसपीसीबी ने शुरुआत में 20 दिनों का विशेष अभियान चलाकर रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर और तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम पर लगे प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का फैसला किया है। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो आज रात से छापेमारी शुरू करेंगी।”
शुक्ला ने कहा, “रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग पहले से ही प्रतिबंधित है, लेकिन इसका सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। प्रारंभिक चरण में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि केवल प्रतिबंध ही नहीं, बल्कि ध्वनि प्रदूषण (नियमन एवं नियंत्रण) नियमों के तहत निर्धारित ध्वनि सीमा का भी उल्लंघन किया जा रहा है।
शुक्ला ने कहा, “नियम बिल्कुल स्पष्ट हैं- अनुमेय ध्वनि स्तर और निर्धारित समयसीमा का पालन किया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग से खासकर पटना में यह एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
शुक्ला के अनुसार, “ध्वनि प्रदूषण से चिड़चिड़ापन, सुनने की क्षमता में कमी, उच्च रक्तचाप और हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। बीएसपीसीबी पटना में 950 से अधिक स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण के स्तर की निगरानी करता है।”
उन्होंने बताया कि आगे चलकर इस अभियान में अन्य एजेंसियों को भी शामिल किया जाएगा।
भाषा कैलाश नोमान
नोमान

Facebook



