Mokama Murder Case: जनसुराज प्रत्याशी के समर्थक की हत्या के बाद प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
Mokama Murder Case: जनसुराज प्रत्याशी के समर्थक की हत्या के बाद प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
Mokama Murder Case | Photo Credit: ANI
- मोकामा में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या
- चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, चली गोलियां।
- प्रशांत किशोर ने कहा – “टीम मौके पर भेजी गई है, जांच के बाद होगी कार्रवाई।”
पटना: Mokama Murder Case बिहार में विधानसभा चुनाव होने को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जिसकों लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। प्रत्याशी लगातार अपने चुनावी क्षेत्र में धुंआ धार चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं। इसी बीच मोकामा विधानसभा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां मोकामा विधानसभा से जनसुराज प्रत्याशी प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि जनसुराज पार्टी से प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी चुनाव प्रचार करने के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान उनके समर्थक दुलारचंद यादव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
Mokama Murder Case घटना के बाद पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘हमारी पार्टी की एक टीम घटना स्थल पर गई है। जैसे ही सूचना मिलेगी, आगे कुछ बताएंगे।’
#WATCH दरभंगा, बिहार: मोकामा में एक जन सुराज कार्यकर्ता की हत्या पर पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “हमारी पार्टी की एक टीम घटनास्थल पर गई है। जैसे ही सुचना मिलेगी, आगे कुछ बताएंगे।” pic.twitter.com/2VQs1vVpG0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, मोकामा टाल क्षेत्र में जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी का चुनाव प्रचार चल रहा था। इसी दौरान चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और गोलियां चल गई। जिससे दुलारचंद यादव को गोली लग गई और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण SP और SSP ने भी घटना की जानकारी ले रहे हैं।

Facebook



