Mokama Murder Case: जनसुराज प्रत्याशी के समर्थक की हत्या के बाद प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात

Mokama Murder Case: जनसुराज प्रत्याशी के समर्थक की हत्या के बाद प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात

Mokama Murder Case: जनसुराज प्रत्याशी के समर्थक की हत्या के बाद प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात

Mokama Murder Case | Photo Credit: ANI

Modified Date: October 31, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: October 30, 2025 10:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोकामा में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या
  • चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, चली गोलियां।
  • प्रशांत किशोर ने कहा – “टीम मौके पर भेजी गई है, जांच के बाद होगी कार्रवाई।”

पटना: Mokama Murder Case बिहार में विधानसभा चुनाव होने को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जिसकों लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। प्रत्याशी लगातार अपने चुनावी क्षेत्र में धुंआ धार चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं। इसी बीच मोकामा विधानसभा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां ​मोकामा विधानसभा से जनसुराज प्रत्याशी प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि जनसुराज पार्टी से प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी चुनाव प्रचार करने के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान उनके समर्थक दुलारचंद यादव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

Mokama Murder Case घटना के बाद पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘हमारी पार्टी की एक टीम घटना स्थल पर गई है। जैसे ही सूचना मिलेगी, आगे कुछ बताएंगे।’

मिली जानकारी के अनुसार, मोकामा टाल क्षेत्र में जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी का चुनाव प्रचार चल रहा था। इसी दौरान चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और गोलियां चल गई। जिससे दुलारचंद यादव को गोली लग गई और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण SP और SSP ने भी घटना की जानकारी ले रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।