आर एस भट्टी बिहार के नए पुलिस महानिदेशक नियुक्त

आर एस भट्टी बिहार के नए पुलिस महानिदेशक नियुक्त

आर एस भट्टी बिहार के नए पुलिस महानिदेशक नियुक्त
Modified Date: December 18, 2022 / 03:54 pm IST
Published Date: December 18, 2022 3:54 pm IST

पटना, 18 दिसंबर (भाषा) बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आर एस भट्टी को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है।

गृह विभाग द्वारा रविवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार बिहार कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को अगले आदेश तक बिहार का डीजीपी का नियुक्त किया गया है।

भट्टी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्वी कमान), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के रूप में तैनात हैं।

 ⁠

भट्टी, एस के सिंघल का स्थान लेंगे जो 19 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अपनी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से पहले भट्टी बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक थे।

बिहार में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान सीबीआई के संयुक्त निदेशक के पद पर पदस्थापित किए गए थे ।

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में