रिक्शा चालक का बेटा संगम राज बना 12th में स्टेट टॉपर, IAS अधिकारी बनने का है लक्ष्य
Bihar Board 12th Result 2022 : गोपालगंज के वीएम इंटर स्कूल का छात्र संगम राज 96.4 अंक लाकर इंटर आर्ट्स का स्टेट टॉपर बनने में सफलाता पायी है। गरीब परिवार के संगम राज के पिता जर्नादन साह ईरिक्शा चला कर परिवार चलाते हैं। Rickshaw driver's son Sangam Raj becomes state topper in 12th, aims to become an IAS officer
Sangam Raj becomes state topper in 12th
Bihar Board 12th Result 2022 : गोपालगंज के वीएम इंटर स्कूल का छात्र संगम राज 96.4 अंक लाकर इंटर आर्ट्स का स्टेट टॉपर बनने में सफलाता पायी है। गरीब परिवार के संगम राज के पिता जर्नादन साह ईरिक्शा चला कर परिवार चलाते हैं। अपनी कामयाबी से बेहद खुश संगम ने बताया कि मैं अपनी खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरे स्टेट टॉपर होने की सूचना उनके पिता ने फोन पर दी। उस समय मैं कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था।
read more: Raipur News : Truck यार्ड में लगी भीषण आग | आग की चपेट में आए यार्ड में खड़े 3 ट्रक | देखिए
संगम ने कहा, ‘कोरोना के कारण स्कूल बंद होने के बाद भी मैंने नहीं सोचा कि बाधा आई है। अपने आप को हर परिस्थिति में जीने के लिए ढाला। ऑनलाइन पढ़ाई की। मेरे शिक्षकों ने मदद की। मेरा मानना है कि दुनिया में कोई कार्य असंभव नहीं है। जुनून व हिम्मत है तो बाधाएं हार जाती हैं। जिस चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें मिलाने में लग जाती है। मेरी सफलता का राज कठिन परिश्रम व मां-पिता व गुरुजनों की मदद व मंगलकामनाएं हैं। मैं और मेरे तीन भाई हैं। एक भाई बड़ा व एक छोटा है। मैं आगे आईएएस बनना चाहता हूं।
read more: कूटनीतिक प्रयासों के बीच यूक्रेन की रक्षापंक्ति को कुचलने के प्रयास में रूसी बल
बुधवार को घोषित बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में कुल 80.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Facebook



