Poster Controversy: ‘मंदिर का मतलब पाखंड और अज्ञानता…’, RJD विधायक ने पोस्टर लगाकर सनातन पर कसा तंज
Controversial poster of RJD MLA Fateh Bahadur Singh: आरजेडी ने नए साल में हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।
RJD MLA Controversial poster
RJD MLA Controversial poster : पटना। आरजेडी ने अपनी लड़ाई साफ कर दी है कि वह नए साल में हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है और आरजेडी के डेहरी से विधायक फतेह बहादुर सिंह ने राबड़ी देवी आवास के ठीक सामने एक विवादित पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए मंदिर को अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर ले जाने वाला रास्ता बताया गया है।
सबसे हैरानी की बात है कि इस पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तस्वीरें भी मौजूद हैं। पोस्टर में साफ कहा गया है कि मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग होता है और जब मंदिर की घंटी बजती है तो अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर जाने का संदेश देती है। इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है।
RJD MLA Controversial poster : बीजेपी ने राजद विधायक के इस काम पर कड़ी आपत्ति जताई है। फतेह बहादुर ने इससे पहले हिंदू देवी दुर्गा जी और मां सरस्वती के बारे में विवादित बयान देकर सियासी बवाल मचा दिया था। हिंदू देवी देवताओं पर विवादित और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले राजद के विधायक फतेह बहादुर सिंह के तेवर बढ़ते जा रहे हैं। पहले बयान देने वाले विधायक ने अब राजधानी पटना में पोस्टर लगाकर हिंदू मंदिरों को अंधविश्वास और पाखंड का केंद्र बताया है।

Facebook



