बिहार के मुजफ्फरपुर में लुटेरों ने पांच लाख रुपये के आभूषण और नकदी लूटी
बिहार के मुजफ्फरपुर में लुटेरों ने पांच लाख रुपये के आभूषण और नकदी लूटी
मुजफ्फरपुर (बिहार), 11 सितंबर (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बृहस्पतिवार तड़के हथियारबंद बदमाशों ने आयकर अधिकारी बनकर एक घर में घुस गए और परिवार को बंधक बनाकर लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी लूट ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह वारदात बेनीबाद थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई।
पुलिस के अनुसार सुबह ल्ग्ीज्ञग् 5:20 बजे एक एसयूवी से आए छह बदमाश गौरी साह के घर में घुसे।
इसने बताया कि बदमाशों ने खुद को आयकर अधिकारी बताकर परिवार के सभी सदस्यों, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे, को बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने अलमारी तोड़कर 4.5 लाख रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये नकद लूट लिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बदमाश घर के बाहर पहरा दे रहे थे जबकि बाकी अंदर लूटपाट कर रहे थे। दरभंगा की ओर भागते समय उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क तोड़ दी। लेकिन पास की एक दुकान में लगे कैमरे में उनकी तस्वीरें दर्ज हो गईं। इससे पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।
बेनीबाद थाने के एसएचओ साकेत कुमार शार्दुल ने बताया कि सभी आरोपी 35 वर्ष से अधिक आयु के लगते हैं और लूट के दौरान पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए खुद को परिवार का रिश्तेदार बताते रहे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
भाषा कैलाश
देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



