पटना में ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या

पटना में ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या

पटना में ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या
Modified Date: July 13, 2025 / 09:55 am IST
Published Date: July 13, 2025 9:55 am IST

पटना, 13 जुलाई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के पिपरा इलाके में 50 वर्षीय एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (50) के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि घटना शनिवार रात शेखपुरा गांव में तब हुई जब कुमार खेत में काम कर रहे थे।

 ⁠

मसौढ़ी के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ-2) कन्हैया सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने खेत से गोलियों की आवाज सुनी और जब वे वहां गए तो अधिकारी अचेत हालत में मिले जिन्हें गोली लगी हुई थी।

सिंह ने कहा कि कुमार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में