Bihar Chunav 2025
समस्तीपुर: Bihar Chunav 2025, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मंच से अनाउंसर ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम भाषण देने के लिए लिया। तभी प्रधानमंत्री ने पास बैठे नीतीश कुमार की ओर इशारा किया, चिराग नहीं, नीतीश भाषण देंगे। इसके तुरंत बाद अनाउंसर ने CM नीतीश कुमार को भाषण देने के लिए बुलाया। इसके बाद नीतीश कुमार खड़े हुए और करीब 10 मिनट का भाषण दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपना भाषण शुरू किया। चिराग को दोबारा भाषण देने के लिए नहीं कहा गया।
बिहार के समस्तीपुर में चिराग पासवान को भाषण देने के लिए बुलाया गया.
फिर पीएम मोदी ने टोका और नीतीश कुमार भाषण देने गए. pic.twitter.com/GMzMPxXnYI
— Nidhi Shree (@NidhiShreeJha) October 24, 2025
प्रधानमंत्री ने बेगूसराय और समस्तीपुर दोनों जगहों पर सभा में करीब 30 बार जंगलराज का जिक्र किया। दोनों जगह सभा में मौजूद लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाई। उन्होंने पूछा इतनी रोशनी में भी क्या आपको लालटेन की जरूरत है। PM ने कहा, कांग्रेस के शासन में मोबाइल बहुत महंगा था। विदेश से मंगवाना पड़ता था। उस वक्त मोबाइल फोन बनाने वाली सिर्फ 2 फैक्ट्री थी, अब 200 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं।
NDA सरकार में डेटा भी सस्ता है। इस वजह से नौजवानों को कंटेंट क्रिएशन का नया मार्केट मिला है। आज बिहार में ये मोबाइल, ये प्रकाश हर कोई देख रहा है। बेगूसराय में प्रधानमंत्री ने मंच पर ही छठ व्रतियों को सूप बांटे। PM ने शारदा सिन्हा को याद किया। प्रधानमंत्री के मंच पर लाइट का इंतजाम नहीं था। मंच पर अंधेरा देख केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने माइक लेकर कहा कि, लाइट वाले स्टेज पर जल्दी लाइट दो।
read more: उप्र: कार्तिक पूर्णिमा मेले से पहले अवैध बैल दौड़ का प्रचार करने के लिए 18 यूट्यूबर्स पर मामला दर्ज
read more: आंध्र के मुख्यमंत्री ने यूएई के मंत्री के साथ एआई के माध्यम से शासन को बेहतर बनाने पर चर्चा की