School Closed Tomorrow: 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश, जानें किस वजह से लिया गया ये बड़ा फैसला
School closed tomorrow: 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश, जानें किस वजह से लिया गया ये बड़ा फैसला
School closed tomorrow
- भोजपुर में 22 और 23 दिसंबर को 8वीं तक के स्कूल बंद
- 9वीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगी
- प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाएं सामान्य रूप से आयोजित होंगी
पटना: School closed tomorrow देश के कई हिस्सों में इस समय जमकर ठंड (Cold) पड़ रही है। उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक कई इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रात तो रात दिन में भी गर्म कपड़े पहन रहे हैं। हालत ये हो गई है कि लोग अब घर में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों की हालत देखते हुए स्कूलों को भी बंद (School Closed) किया जा रहा है तो कई राज्यों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि अधिक ठंड और शीतलहर का प्रकोप को देखते हुई बिहार के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव (School Timing Change) किया है। जबकि कई हिस्सों में स्कूलों को बंद (School Closed) करने का भी आदेश जारी किया गया है।
8वीं तक के सभी स्कूल बंद (School closed Tomorrow)
भोजपुर में अधिक ठंड में बच्चों की स्थिति को देखते हुए यहां जिला प्रशासन ने 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। इस संबंध में प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम एवं कम तापमान की स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के देखते हुए जिला दंडाधिकारी, भोजपुर द्वारा प्री-स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में वर्ग 01 से 08 तक की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 22-12-2025 एवं 23-12-2025 को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
Bihar School closed tomorrow बदल गया स्कूलों का सम
साथ ही वर्ग -08 से ऊपर के सभी कक्षाओं के शैक्षणिक गतिविधियों पूर्वाहन 09:00 बजे से अपराह्न् 03:30 बजे तक ही संचालित होंगे। प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं/ परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। बता दें कि बिहार में फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर के कारण राज्य के तमाम जिलों में तापमान नीचे चला गया है।

Facebook



