राजधानी में 25 अगस्त तक धारा 144 लागू, हंगामे के बाद DM ने लिया फैसला

Section 144 implemented in the capital till August 25 : राजधानी में 25 अगस्त तक धारा 144 लागू, हंगामे के बाद DM ने लिया फैसला.....

राजधानी में 25 अगस्त तक धारा 144 लागू, हंगामे के बाद DM ने लिया फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: August 23, 2022 11:31 am IST

पटना। Section 144 implemented in the capital : बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों तनाव का माहौल बना हुआ है। राजधानी में शिक्षक भर्ती पर हंगामे को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही शहर में आज से 25 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दिया गया है। शहर में तनाव और हंगामे के बीच डीएम ने 23 से 25 अगस्त तक धारा 144 लागू करने का फैसला लिया है। इसके अनुसार शहर के डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान, बेली रोड और बोरिंग रोड इलाके में तीन दिनों तक धरना-प्रदर्शन पर रोक रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार पटना के गर्दनीबाग को छोड़कर किसी भी शहरी इलाके में धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने बीते दिन (सोमवार) को शिक्षक भर्ती को लेकर हुए हंगामे के बाद प्रशासन ने ये कदम उठाया है।

बताया गया कि इस मामले में पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों पर सोमवार को हुए लाठीचार्ज के मामले में की जांच जारी है। इस संबंध में कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील है कि वे उचित फोरम में अपनी बात रखें। इसके साथ ही पहले से तय जगह पर ही प्रोटेस्ट करें। हालात को देखते हुए डीएम ने कहा कि 25 अगस्त तक गर्दनीबाग के अलावा पटना सदर अनुमंडल के किसी इलाके में धरना-प्रदर्शन या जुलूस की अनुमति नहीं है। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 ⁠

क्यों हुआ हंगामा?

दरअसल बिहार के अलग-अलग जिलों से शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी सोमवार को राजधानी पटना पहुंचे और नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें हटाने की बहुत कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान वहां हंगामा हो गया और पुलिस ने उन्हें काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोग छात्र घायल हो गए।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में