बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और सात लोगों की मौत, 2021 नए मामले |

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और सात लोगों की मौत, 2021 नए मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और सात लोगों की मौत, 2021 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:30 PM IST, Published Date : January 26, 2022/9:22 pm IST

पटना, 26 जनवरी (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और सात लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2021 नये मामले सामने आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से पटना में दो जबकि गया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में राज्य में आए 2021 नये मामलों में सबसे अधिक 336 मामले पटना में आए हैं जबकि बेगुसराय में 214 एवं मुजफ्फरपुर में 122 मामले आए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड के 12,596 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,45,290 नमूनों की जांच की गई है।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)