बीजेपी के कार्यक्रम में कई राउंड चली गोलियां, एक कार्यकर्ता को लगी गोली |

बीजेपी के कार्यक्रम में कई राउंड चली गोलियां, एक कार्यकर्ता को लगी गोली

bullets fired in BJP's program

बीजेपी के कार्यक्रम में कई राउंड चली गोलियां, एक कार्यकर्ता को लगी गोली
Modified Date: June 25, 2023 / 07:42 pm IST
Published Date: June 25, 2023 7:37 pm IST

bullets fired in BJP’s program मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज में रविवार दोपहर बीजेपी के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच फायरिंग की घटना सामने आयी है। एक कार्यकर्ता के पैर में गोली लगने से कार्यकर्ता घायल भी हो गया है। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

read more:  ‘हाउसवाइफ अपने पति के संपत्ति के आधे हिस्से की हकदार’, पढ़े हाईकोर्ट की इस मामले में अहम टिप्पणी

बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी में फायरिंग की बात सामने आई है, आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चलाई थी। बीजेपी ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत मुरलीगंज में रविवार को प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर के कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे, इसी दौरान बीजेपी नेताओं पंकज पटेल और संजय भगत के गुट में कहानीसुनी हो गई और बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई।

read more:  Kondagaon news: नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम, पांच किलो का IED बम बरामद कर जवानों ने किया नष्ट 

वहीं हाथापाई के बाद पंकज पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग कर दी और गोली दूसरे गुट के एक कार्यकर्ता के पैर में जा लगी। लहूलुहान कार्यकर्ता को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। यही नहीं, आरोपी पंकज पटेल और घायल संजय भगत के गुट में हुई मारपीट में कई लोग चोटिल भी हो गए। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रेफर किया. वहीं, एक्शन लेते हुए आरोपी पंकज पटेल को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।