Sex Racket: नाबालिग प्रेमिका को घर से भगा ले गया प्रेमी, पैसे की लालच में कर दी बड़ी सौदेबाजी

Sex Racket: रेड कार्रवाई के दौरान बरामद एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह करीब नौ माह पहले प्रेम-प्रसंग में पटना से एक युवक के साथ भागी थी।

Sex Racket: नाबालिग प्रेमिका को घर से भगा ले गया प्रेमी, पैसे की लालच में कर दी बड़ी सौदेबाजी
Modified Date: July 1, 2025 / 11:23 pm IST
Published Date: July 1, 2025 11:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 9 महीने पहले प्रेमी संग भागी थी नाबालिग
  • आर्केस्ट्रा में डांस करवाया जाता है डांस
  • एक लाख रुपए में बेच दिया गया

बेगुसराय: Sex Racket by minor girlfriend , बेगुसराय के बखरी थाना क्षेत्र के नदैल घाट मीरकलापुर गांव में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। लोगों से मिली सूचना के आधार पर महिला थाना पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है। जबकि इस गोरखधंधे में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि महिला थाना पुलिस के द्वारा 28 जून को यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान जिस घर में देह व्यापार चल रहा था, उसकी पहचान पिंटू खलीफा (पिता अशोक खलीफा) के घर के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है। पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने अपना नाम जागो देवी (पति पिंटू खलीफा) बताया है।

9 महीने पहले प्रेमी संग भागी थी नाबालिग

रेड कार्रवाई के दौरान बरामद एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह करीब नौ माह पहले प्रेम-प्रसंग में पटना से एक युवक के साथ भागी थी। युवक ने मंदिर में शादी करने के बाद रिश्तेदार का हवाला देकर बखरी के मीरकलापुर स्थित नदैल घाट में छोड़ दिया और वापस लौटने का वादा करके वहां से गायब हो गया। बाद में लड़की को पता चला कि उसे एक लाख रुपए में बेच दिया गया है, जिसके बाद उससे जबरन देह व्यापार कराया जाने लगा। वहीं इस छापेमारी के दौरान एक अन्य 12 वर्षीय बच्ची भी पिंटू खलीफा के घर से बाहर भागने की कोशिश में हिरासत में ली गई है।

 ⁠

आर्केस्ट्रा में डांस करवाया जाता है डांस

वहीं पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उससे आर्केस्ट्रा में डांस करवाया जाता है और जो भी कमाई होती है, वह अपने माता-पिता को देती है। पुलिस ने मौके से देह व्यापार से संबंधित आपत्ति सामग्री भी बरामद की है। बहरहाल, बेगूसराय पुलिस इस गिरोह में शामिल गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है, जबकि मुख्य आरोपी पिंटू खलीफा की तलाश जारी है।

read more:  प्रियदर्शिनी मट्टू मामला : दोषी की जल्द रिहाई की याचिका पर नए सिरे से विचार करने का निर्देश

read more:  कर्नाटक : मंगलुरु में 2020 के हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com