Sex Racket: नाबालिग प्रेमिका को घर से भगा ले गया प्रेमी, पैसे की लालच में कर दी बड़ी सौदेबाजी

Sex Racket: रेड कार्रवाई के दौरान बरामद एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह करीब नौ माह पहले प्रेम-प्रसंग में पटना से एक युवक के साथ भागी थी।

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 11:23 PM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 11:23 PM IST
HIGHLIGHTS
  • 9 महीने पहले प्रेमी संग भागी थी नाबालिग
  • आर्केस्ट्रा में डांस करवाया जाता है डांस
  • एक लाख रुपए में बेच दिया गया

बेगुसराय: Sex Racket by minor girlfriend , बेगुसराय के बखरी थाना क्षेत्र के नदैल घाट मीरकलापुर गांव में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। लोगों से मिली सूचना के आधार पर महिला थाना पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है। जबकि इस गोरखधंधे में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि महिला थाना पुलिस के द्वारा 28 जून को यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान जिस घर में देह व्यापार चल रहा था, उसकी पहचान पिंटू खलीफा (पिता अशोक खलीफा) के घर के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है। पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने अपना नाम जागो देवी (पति पिंटू खलीफा) बताया है।

9 महीने पहले प्रेमी संग भागी थी नाबालिग

रेड कार्रवाई के दौरान बरामद एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह करीब नौ माह पहले प्रेम-प्रसंग में पटना से एक युवक के साथ भागी थी। युवक ने मंदिर में शादी करने के बाद रिश्तेदार का हवाला देकर बखरी के मीरकलापुर स्थित नदैल घाट में छोड़ दिया और वापस लौटने का वादा करके वहां से गायब हो गया। बाद में लड़की को पता चला कि उसे एक लाख रुपए में बेच दिया गया है, जिसके बाद उससे जबरन देह व्यापार कराया जाने लगा। वहीं इस छापेमारी के दौरान एक अन्य 12 वर्षीय बच्ची भी पिंटू खलीफा के घर से बाहर भागने की कोशिश में हिरासत में ली गई है।

आर्केस्ट्रा में डांस करवाया जाता है डांस

वहीं पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उससे आर्केस्ट्रा में डांस करवाया जाता है और जो भी कमाई होती है, वह अपने माता-पिता को देती है। पुलिस ने मौके से देह व्यापार से संबंधित आपत्ति सामग्री भी बरामद की है। बहरहाल, बेगूसराय पुलिस इस गिरोह में शामिल गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है, जबकि मुख्य आरोपी पिंटू खलीफा की तलाश जारी है।

read more:  प्रियदर्शिनी मट्टू मामला : दोषी की जल्द रिहाई की याचिका पर नए सिरे से विचार करने का निर्देश

read more:  कर्नाटक : मंगलुरु में 2020 के हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार