नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) आईनॉक्स क्लीन एनर्जी लिमिटेड ने ऑस्ट्रेलिया की मैक्वेरी कॉर्पोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य शेयरधारकों के साथ वाइब्रेंट एनर्जी के अधिग्रहण के लिए अंतिम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। वाइब्रेंट एनर्जी की कुल स्थापित क्षमता 1,337 मेगावाट है।
नोएडा स्थित आईनॉक्सजीएफएल समूह की इस कंपनी ने लेनदेन की राशि सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन उद्योग सूत्रों के अनुसार यह सौदा लगभग 5,000 करोड़ रुपये में हुआ है। वाइब्रेंट एनर्जी भारत में एक विविध नवीकरणीय ऊर्जा स्वतंत्र बिजली उत्पादक (आरई आईपीपी) है।
रविवार को जारी बयान में, आईनॉक्स क्लीन ने बताया कि उसने मैक्वेरी और अन्य शेयरधारकों के साथ वाइब्रेंट एनर्जी की कुल 1,337 मेगावाट की परियोजनाओं के अधिग्रहण के लिए अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें से 800 मेगावाट पहले से संचालित हैं।
आईनॉक्स क्लीन एनर्जी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक देवंश जैन ने कहा, ‘इस अधिग्रहण से आईनॉक्स क्लीन को अपनी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।’
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय