उत्तरप्रदेश की बस से यात्रा कर रहे छह यात्री शराब के साथ गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश की बस से यात्रा कर रहे छह यात्री शराब के साथ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 07:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:17 AM IST

मुजफ्फरपुर, पांच जनवरी (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर सरकारी बस पड़ाव पर उत्तरप्रदेश रोडवेज की एक बस से शराब के साथ छह यात्रियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया । आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

आबकारी निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि लखनऊ के चारबाग डिपो से आयी एक बस में मुजफ्फरपुर बस पडाव पर छापेमारी के दौरान 194 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग और नगर थाना की संयुक्त टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर उक्त छापेमारी की गई।

अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है । नीतीश कुमार सरकार को उत्तरप्रदेश झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे पडोसी राज्यों से तस्करी की जाने वाली शराब पर रोक लगाने में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

भाषा सं अनवर

रंजन

रंजन