भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करें, वरना मैं आपके खिलाफ करूंगा: बिहार के उपमुख्यमंत्री सिन्हा
भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करें, वरना मैं आपके खिलाफ करूंगा: बिहार के उपमुख्यमंत्री सिन्हा
पटना, 27 दिसंबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को अधिकारियों को भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया और ऐसा करने में विफल रहने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
राजस्व और भूमि सुधार मंत्रालय का प्रभार संभालने वाले सिन्हा ने कहा कि अगर उनके विभाग के अधिकारी भूमाफियाओं के प्रति ‘सहानुभूति’ दिखाते हैं तो वह उन्हें नहीं बख्शेंगे।
सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सर्किल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसे लोगों की पहचान करें जो फर्जी दस्तावेज बनाते हैं, धोखाधड़ी में लिप्त होते हैं, वैध जमीन को लेकर विवाद पैदा करते हैं और अदालतों में गुमराह करने वाली शिकायतें दर्ज करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि गलत करना साबित हो जाता है तो प्राथमिकी दर्ज करें’। उन्होंने कहा कि चेतावनी देने का समय बीत चुका है और ‘अब कार्रवाई का समय है।’
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘मैंने अधिकारियों को भूमाफियाओं, एजेंट और बिचौलियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं तो मैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करूंगा।’
भाषा
शुभम माधव
माधव

Facebook



