Teacher Transfer Latest News: शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू होगा तबादला, इन जिलों में मिल सकती है पोस्टिंग, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू होगा तबादला, Teacher Transfer Latest News: Transfer of teachers will start from 14th
पटना। Teacher Transfer Latest News: बिहार सरकार ने शिक्षकों के स्थानांतरण (तबादले) की प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य स्तर पर शिक्षकों से तीन जिलों का विकल्प मांगा जाएगा, जिसके लिए 5 से 13 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद 14 से 18 सितंबर के बीच स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। तबादला प्रक्रिया रिक्त पदों के आधार पर ही की जाएगी और इसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी की भूमिका अहम होगी। इस समिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) भी शामिल होंगे।
बेलहर, चकाई और कैमूर में शिक्षकों की भारी कमी
Teacher Transfer Latest News: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि बांका जिले के बेलहर, जमुई जिले के चकाई और कैमूर जैसे क्षेत्रों में शिक्षकों की भारी कमी है। इन क्षेत्रों में तबादले के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि सॉफ्टवेयर आधारित पारदर्शी प्रणाली से अब तक 98,000 शिक्षकों का ऐच्छिक तबादला किया गया है, जबकि 25,000 से अधिक शिक्षकों का पारस्परिक (म्युचुअल) स्थानांतरण हो चुका है।
शिक्षक बहाली में भी बड़ी उपलब्धि
शिक्षा मंत्री ने बताया कि टीआरई-1 से लेकर टीआरई-3 तक की प्रक्रियाओं के तहत अब तक 2 लाख 33 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। इसके अलावा 35 हजार से अधिक प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। सरकार ने 2.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा भी दिया है। वर्तमान में बिहार के सरकारी विद्यालयों में कुल 5 लाख 97 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। मंत्री सुनील कुमार ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने अब तक 10 लाख युवाओं को नौकरी दी है, जिसमें सबसे ज्यादा नियुक्तियां शिक्षा विभाग में हुई हैं।
टीआरई-4 के लिए अब तक मिलीं 26,500 रिक्तियां
बता दें कि आगामी टीआरई-4 (Teacher Recruitment Exam-4) के लिए अब तक 26,500 रिक्त पदों की सूचना विभिन्न जिलों से प्राप्त हुई है। मंत्री ने बताया कि कुछ जिलों से रिक्तियां आना बाकी हैं। समेकित रिक्तियों के बाद रोस्टर क्लियर कर बीपीएससी को अधियाचना भेजी जाएगी, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया की तिथि घोषित होगी।

Facebook



