तेजस्वी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से जुड़ने के लिए डिजिटल मंच शुरू किया

तेजस्वी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से जुड़ने के लिए डिजिटल मंच शुरू किया

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 10:34 PM IST

पटना, 16 जून (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को एक नये डिजिटल मंच की शुरुआत की और लोगों से ‘एक नया बिहार बनाने’ के लिए एक साथ आने का आग्रह किया।

बिहार में इस साल के उत्तरार्द्ध में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

यहां संवाददाता सम्मेलन में एक डिजिटल मंच की शुरुआत करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं। इस सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है। वे चुनाव में एक नयी सरकार चुनना चाहते हैं। हम (राजद) उनकी आवाज बनेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को आगे आना चाहिए और इस डिजिटल मंच के माध्यम से एक नया बिहार बनाने में हमारा साथ देना चाहिए।’’

तेजस्वी ने कहा कि पार्टी के संदेश और पहलों को सीधे लोगों तक पहुंचाने के लिए नया डिजिटल मंच शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग इस पर सोशल मीडिया मंचों या ई-मेल आईडी का उपयोग करके पंजीकरण करा सकते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री जी अचेत अवस्था में हैं और उन्हें राज्य में बिगड़ी स्थिति की जरा भी चिंता नहीं है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप