Triple murder in Arrah: ट्रिपल मर्डर से दहला शहर, बाप-बेटी की हत्या कर युवक ने की आत्महत्या
Triple murder in Arrah: आरा जंक्शन में डबल मर्डर और सुसाइड की वारदात से लोगों में हड़कंप मच गयी। प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका
Jammu-Kashmir News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- आरा जंक्शन में डबल मर्डर और सुसाइड की वारदात से लोगों में हड़कंप मच गयी
- प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका और फिर उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।
- इसके तुरंत बाद प्रेमी ने भी खुद को गोली से उड़ा दिया।
आरा: Triple murder in Arrah: बिहार के आरा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आरा जंक्शन में डबल मर्डर और आत्महत्या की वारदात से लोगों में हड़कंप मच गया। दरअसल, एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका और फिर उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद प्रेमी ने भी खुद को गोली से मार ली। इस घटना से आरा स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Triple murder in Arrah: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी वारदात मंगलवार शाम को आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच बने पैदल ओवरब्रिज पर हुई। घटना के बाद मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से हथियार भी बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
मृतकों की नहीं हो पाई है पहचान
Triple murder in Arrah: आरा के एएसपी ने परिचय कुमार ने बताया कि, मृत युवती की उम्र 16-17 साल के बीच थी। वहीं, गोली मारने वाले युवक की उम्र 22-24 साल के करीब है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लड़की दिल्ली जा रही थी। मृतकों की पहचान की जा रही है। सभी आरा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। एएसपी ने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही हत्या की वजह और अन्य पहलू स्पष्ट होंगे।
▶️आरा, बिहार: आरा रेलवे स्टेशन पर 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
▶️ASP परिचय कुमार ने बताया, “आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 और 4 के बीच ओवरब्रिज पर गोली लगने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई है।
▶️प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 23-24 साल के एक व्यक्ति ने 16-17 साल की लड़की… pic.twitter.com/htB3zKL3PL— IBC24 News (@IBC24News) March 26, 2025

Facebook



