MP Road Accident: Photo Credit: /IBC24 File Photo
बक्सर: Bihar Road Accident News: बिहार के बक्सर जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की पहचान प्रमोद सिंह (40), उनके बेटे बंटी कुमार (12), पप्पू सिंह और सोनू कुमार के रूप में की गई है।
Bihar Road Accident News: घटना की जानकारी देते हुए इंडस्ट्रीयल पुलिस थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि, यह हादसा हर्किशुनपुर गांव के पास बक्सर-राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के हुआ जब कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। उन्होंने बताया, ‘‘हादसे में घायल सात लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी तीन घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’’
थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक रोहतास जिले के निवासी थे और आपस में रिश्तेदार थे। ग्रामीणों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब वे लोग बिक्रमगंज की रहने वाली फूलपतिया देवी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बक्सर जा रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।