‘विकसित भारत – जी राम जी’ विधेयक का विरोध करने वाले गरीब विरोधी हैं : भाजपा नेता सरावगी
‘विकसित भारत - जी राम जी’ विधेयक का विरोध करने वाले गरीब विरोधी हैं : भाजपा नेता सरावगी
पटना, 21 दिसंबर (भाषा) भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय सरावगी ने रविवार को ‘विकसित भारत – जी राम जी’ विधेयक के खिलाफ विपक्षी दलों के प्रदर्शन को ‘‘गरीब-विरोधी’’ करार दिया।
विपक्ष के विरोध के बीच संसद ने ‘वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025’ को पारित किया था। इसका उद्देश्य मौजूदा ग्रामीण रोजगार कानून ‘मनरेगा’ को प्रतिस्थापित करना है और प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति वित्त वर्ष 125 दिनों का रोजगार सुनिश्चित करना है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को ‘विकसित भारत -जी राम जी’ विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी।
‘पीटीआई-वीडियो’ से बात करते हुए सरावगी ने कहा, ‘‘वीबी-जी राम जी विधेयक देश के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, ग्रामीण भारत का विकास होगा और देश आगे बढ़ेगा। इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसका विरोध करने वाले ‘गरीब-विरोधी’, ‘मजदूर-विरोधी’ और ‘ग्रामीण-विरोधी’ हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि यह रोजगार सृजन, ग्रामीण विकास और राष्ट्रीय प्रगति के लिए अत्यावश्यक है।
बिहार भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 125 दिनों के वेतनभोगी रोजगार की वैधानिक गारंटी प्रदान करना है, जिनके वयस्क सदस्य समृद्ध ग्रामीण भारत के विकास को बढ़ावा देने के लिए अकुशल शारीरिक श्रम करने के लिए स्वेच्छा से आगे आते हैं।’’
भाषा
शफीक देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



