CG Police Recruitment: रद्द होगी छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया? गृहमंत्री विजय शर्मा ने निवास पर अभ्यर्थियों को बुलाया, जानें क्या हुई बातें

CG Police Recruitment: अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं की एप्लीकेशन नंबर से ही एक जगह से ही मेरिट सूची निकाली जाए या तो भर्ती प्रक्रिया को रद्द की जाए।

CG Police Recruitment: रद्द होगी छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया? गृहमंत्री विजय शर्मा ने निवास पर अभ्यर्थियों को बुलाया, जानें क्या हुई बातें

CG Police Recruitment, image source: ibc24

Modified Date: December 21, 2025 / 08:31 pm IST
Published Date: December 21, 2025 6:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बार-बार बदला जा रहा फाइनल रिजल्ट
  • फिजिकल प्रक्रिया में हुई कई गड़बड़ियां
  • 5 हजार 963 पदों के लिए जारी हुआ था विज्ञापन

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती (CG Police Recruitment) परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत आ रही है। सोशल मीडिया में इस भर्ती को लेकर कई तरह के पोस्ट भी आए। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को आज अपने निवास में आमंत्रित किया था। अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं की एप्लीकेशन नंबर से ही एक जगह से ही मेरिट सूची निकाली जाए या तो भर्ती प्रक्रिया को रद्द की जाए।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने यहां पर 9 रेंज जहां पुलिस भर्ती की प्रक्रिया पूरी हुई है, उनसे संबंधित टेबल लगवाए थे और अधिकारी बैठाए थे। लेकिन अभ्यर्थी इन टेबलों में पहुंच कर शिकायत पत्र नहीं दिए। बल्कि 3 घंटे तक गृह मंत्री विजय शर्मा से पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई कई गड़बड़ियों को लेकर अपनी बात कहते रहे। कई अभ्यर्थियों द्वारा इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका भी लगाई गई है।

CG Police Recruitment: बार-बार बदला जा रहा फाइनल रिजल्ट

CG Police Recruitment update News: अभ्यर्थियों का कहना है की भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन में कहीं नहीं लिखा गया था कि सभी जगह से मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। लेकिन उलट कई जगह से फिजिकल और रिटर्न एग्जाम के मार्क्स को जोड़कर मेरिट लिस्ट निकाल दिया गया। इसके कारण कई अभ्यार्थियों का नाम कई जगहों से आ रहा है। साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी प्रभावित हो रहा है। अभ्यर्थियों का कहना फाइनल रिजल्ट को बार-बार बदला जा रहा है।

 ⁠

फिजिकल प्रक्रिया में हुई कई गड़बड़ियां

CG Police Recruitment 2023: फिजिकल प्रक्रिया में कई गड़बड़ियां हुई है। राजनांदगांव में धांधली हुई लेकिन संबंधित कंपनी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि गृह मंत्री विजय शर्मा पूरे समय इन अभ्यर्थियों को समझते रहे की नियम प्रक्रिया से सारी चीज आगे बढ़ रही है। लेकिन अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं की एप्लीकेशन नंबर से ही एक जगह से ही मेरिट सूची निकाली जाए या तो भर्ती प्रक्रिया को रद्द की जाए।

5 हजार 963 पदों के लिए जारी हुआ था विज्ञापन

बता दें कि सितंबर 2023 में 5 हजार 963 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। जिसमें 7 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब इसी की जारी चयनित सूची पर गड़बड़ी की बात अभ्यर्थी कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com