Discount in Movie: अब आधी कीमत में देख सकेंगे कोई भी फिल्म, जानें जिला प्रशासन की क्या है पहल

50 percent discount on movie in Patna! अब आधी कीमत में देख सकेंगे कोई भी फिल्म, जानें जिला प्रशासन की क्या है पहल

Discount in Movie: अब आधी कीमत में देख सकेंगे कोई भी फिल्म, जानें जिला प्रशासन की क्या है पहल

50 percent discount on movie in Patna

Modified Date: May 10, 2024 / 05:19 pm IST
Published Date: May 10, 2024 5:15 pm IST

पटना: 50 percent discount on movie in Patna ‘पहले मतदान करें और फिर अपने किसी पसंदीदा सिनेमाघर में आधी कीमत पर फिल्म देखें’, प्रशासन ने बिहार की राजधानी पटना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठी पहल शुरू की है। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, यह निर्णय जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में की गई बैठक में लिया गया, जिसमें शहर भर के सिनेमाघरों के मालिक और प्रबंधक शामिल हुए थे।

Read More: IMD Heavy Rain Alert: तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, IMD ने राजधानी समेत इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

50 percent discount on movie in Patna बयान के मुताबिक, प्रशासन पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में सुधार के मकसद से सिनेमा हॉल मालिकों, स्कूलों, दवा की दुकानों, वाणिज्य मंडलों आदि के संघों सहित सभी हितधारकों को शामिल कर रहा है। पटना साहिब लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होगा। यहां पांच साल पहले सबसे कम लगभग 45 प्रतिशत मतदान होने का रिकॉर्ड है।

 ⁠

Read More: Shiv Dahariya Statement: ‘छत्तीसगढ़ में रेप, चोरी जैसे काम सांय-सांय हो रहा है…’, पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने साधा निशाना 

बयान में बताया गया कि तदनुसार, सिनेमाघरों के मालिक उन लोगों को फिल्म की टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट देंगे जिनकी उंगली पर स्याही होगी। मतदाताओं को एक जून और दो जून को यह छूट दी जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से मैदान में उतरे हैं, हालांकि उनसे पहले अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा भी इस सीट का प्रतिनिधित्व करते थे। प्रसाद का कड़ा मुकाबला कांग्रेस के अंशुल अविजित से है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।