सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - February 23, 2025 / 09:18 PM IST,
    Updated On - February 23, 2025 / 09:18 PM IST

कैमूर (बिहार), 23 फरवरी (भाषा) प्रयागराज के महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही एक जीप बिहार के कैमूर जिले में एक ट्रक से टकरा गई, जिससे एक महिला समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह हादसा जिले के चिलबिली क्षेत्र में हुआ।

उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (मोहनिया-कैमूर) प्रदीप कुमार ने कहा, ‘‘जमुई जा रही जीप एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। चार अन्य घायल हो गए।’’

उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश