Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary/ image source: narendra modi's x handle
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व, उनके कार्य और कुशल नेतृत्व देश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक बने रहेंगे।
देशवासियों के हृदय में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया। वे एक प्रखर वक्ता के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका व्यक्तित्व, कृतित्व और… pic.twitter.com/lFUdCnm7cf
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, “देशवासियों के हृदय में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया।” उन्होंने आगे कहा कि अटल जी एक प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका व्यक्तित्व और नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा मार्गदर्शक रहेगा।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बल दिया कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए आदर्श मानक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि श्रेष्ठता किसी पद से नहीं, बल्कि आचरण और जीवन शैली से स्थापित होती है, और यही समाज को सही दिशा देती है।
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था और 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में उनका निधन हुआ। उनके योगदान को याद करते हुए सरकार हर वर्ष उनकी जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाती है।