PM Modi Christmas : क्रिसमस पर दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर सभी को दीं शुभकामनाएँ, देखें खास तस्वीरें

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 11:28 AM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 11:28 AM IST

PM Modi Christmas/ Image Source : PM Modi X handle

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन में क्रिसमस प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।
  • दिल्ली के बिशप रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना की गई।
  • पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीरें और वीडियो साझा कर देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं।

PM Modi Christmas दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस के पर्व पर राजधानी में कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन में प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। प्रार्थना सभा में दिल्ली के बिशप डॉ. पॉल स्वरूप के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के लिए एक विशेष प्रार्थना की गई और इस दौरान ईसाई समुदाय के कई लोग शामिल रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर क्रिसमस पर आयोजित प्रार्थना सभा की कुछ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हुए लिखा कि क्रिसमस नई आशा, स्नेह और दयालुता के प्रति साझा प्रतिबद्धता लेकर आता है। इस प्रार्थना सभा में प्रार्थना, कैरल, भजन और दिल्ली के बिशप, रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप द्वारा प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना शामिल थी।

PM Modi Christmas वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा- मैंने दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में भाग लिया। प्रार्थना सभा में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलक रहा था। आशा है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और मेलजोल को प्रेरित करेगी।

PM Modi Christmas एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने चर्च जाने का वीडियो साझा करते हुए लिखा- क्रिसमस नई आशा, स्नेह और दयालुता के प्रति साझा प्रतिबद्धता लेकर आए। द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा की कुछ झलकियां यहां प्रस्तुत हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस प्रार्थना सभा में कहाँ हिस्सा लिया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन में क्रिसमस प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।

प्रार्थना सभा का नेतृत्व किसने किया?

प्रार्थना सभा का नेतृत्व दिल्ली के बिशप रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप ने किया।

पीएम मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर क्या संदेश दिया?

पीएम मोदी ने कहा कि क्रिसमस नई आशा, स्नेह और दयालुता के प्रति साझा प्रतिबद्धता लेकर आता है और समाज में प्रेम, शांति व करुणा को बढ़ावा देता है।