तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 06:38 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 06:38 PM IST

जहानाबाद, 31 दिसंबर (भाषा) बिहार के पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौती गांव निवासी धनंजय कुमार, दीपू कुमार और चीकू कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर काम के सिलसिले में जहानाबाद आ रहे थे। तीनों युवक जहानाबाद स्थित एक सीमेंट गोदाम में काम करते थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उनकी बाइक कड़ौना थाना क्षेत्र के लॉजों मोड़ के पास पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फिर ट्रक बाइक सवार युवकों को कुचलते हुए वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही कड़ौना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल, जहानाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने धनंजय कुमार और दीपू कुमार को मृत घोषित कर दिया। दोनों की उम्र करीब 18 साल थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चीकू कुमार को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया।

कड़ौना थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम जहानाबाद के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक वाहन समेत फरार है और उसकी तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भाषा कैलाश नोमान

नोमान