बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक लगभग 8.86 प्रतिशत मतदान

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक लगभग 8.86 प्रतिशत मतदान

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक लगभग 8.86 प्रतिशत मतदान
Modified Date: May 20, 2024 / 10:31 am IST
Published Date: May 20, 2024 10:31 am IST

पटना, 20 मई (भाषा) बिहार की पांच लोकसभा सीट मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर के 95.11 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 8.86 प्रतिशत ने सोमवार सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बिहार की इन पांच लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में सुबह नौ बजे तक क्रमशः 09.49 प्रतिशत, 09.11 प्रतिशत, 09.33 प्रतिशत, 09.00 प्रतिशत और 07.43 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

 ⁠

इन पांच लोकसभा सीटों पर जिन 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें सीतामढ़ी से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, हाजीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और सारण सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी शामिल हैं।

भाषा अनवर मनीषा गोला

गोला


लेखक के बारे में