Mandala Illegal liquor: एक कॉल और सपनों पर फिरा पानी! पुलिस की घेराबंदी में फंसी कार, छिपा था ऐसा राज जिसे देखकर पुलिस भी रह गई दंग
मंडला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में बड़ी सफलता हासिल की। जबलपुर से आ रही 45 पेटी देसी और विदेशी शराब जप्त की गई, जबकि एक आरोपी धर्मेंद्र तेकाम को गिरफ्तार किया गया। वाहन चालक और दो अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Mandala Illegal liquor/ Image Source: IBC24
- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जबलपुर से आ रही अवैध शराब की कार पकड़ी।
- कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई, पुलिस ने मौके से 45 पेटी शराब जप्त की।
- धर्मेंद्र तेकाम को गिरफ्तार किया गया, दो आरोपी अभी फरार।
Mandala Illegal liquor मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बीजाडांडी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जबलपुर से कार में लाई जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कार से 45 पेटी देसी और विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी जा रही है। मौके से वाहन चालक सहित दो अन्य आरोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुखबिर के जरिए मिली थी सूचना
Mandala Illegal liquor मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जबलपुर के बीजाडांडी थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जबलपुर की ओर से एक महिंद्रा जाइरो कार में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही बीजाडांडी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उदयपुर स्थित राजस्थान ढाबा के पास मोर्चा संभाला और घेराबंदी कर दी। पुलिस की घेराबंदी देख शराब तस्करों ने भागने का प्रयास किया और हड़बड़ाहट के कारण कार अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर बनी रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
45 पेटी शराब जप्त
पुलिस को वाहन की तलाशी के दौरान 45 पेटी देसी और विदेशी शराब जप्त हुई, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान धर्मेंद्र तेकाम के रूप में हुई है। हालांकि हादसे का फायदा उठाकर वाहन चालक सहित दो अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शराब की यह खेप कहाँ खपाई जानी थी और इस गिरोह के तार और कहाँ से जुड़े हैं।
इन्हे भी पढ़े:
- Ambikapur News: इस हाल में मिला धान खरीदी केंद्र का प्रबंधक, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, इलाके में मचा हड़कंप
- Train Fare Increase Today News: आज से बढ़ गए ट्रेन टिकट के दाम, स्लीपर-एसी में सफर करने वालों को खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, जानिए रायपुर से मुंबई जाने के लिए अब कितना देना होगा

Facebook



