Today Weather Update: अब 24 जिलों में होगी भारी बारिश, इन हिस्सों में बादलों ने जमाया डेरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Today Weather Update: अब 24 जिलों में होगी भारी बारिश, इन हिस्सों में बादलों ने जमाया डेरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Aaj ka Mausam. Image Source- File
पटना: Today Weather Update चक्रवात दाना का असर अब कई राज्यों में दिखना शुरू हो गया है। जिसके चलते कई हिस्सों में बारिश हो रही है। इस असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है। कई जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, मगध, शाहाबाद, कोसी, सीमांचल, अंग के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई है।
Today Weather Update वहीं भारी बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं पूर्वी और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार है जबकि मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। तूफान के असर से बिहार के कुछ इलाकों में मध्यम से हल्की बारीश हो सकती है। मौसम विभाग ने 26 अक्टूबर के लिए कई बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय,शेखपुरा, नवादा, नालंदा, पटना, जहानाबाद, गया, औरगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले के लिए अलर्ट जारी कर रखा है। दाना तूफान का असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है। मौसम में बदलाव हुआ है और ठंडी हवा के साथ साथ बादलों ने डेरा जमा लिया है।

Facebook



