पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, 22 अफसरों को सौंपी नवीन पदस्थापना, आदेश जारी
Transfer of police officers in Bihar Supaul police station : सुपौल में 22 अधिकारियों को नवीन पदस्थापन सौंपी गई है, जिस की सूची जारी की गई है।
Transfer of police Officer in Raipur
Transfer of police officers in Bihar Supaul police station : सुपौल। दिन प्रतिदिन पुलिस विभाग में तबादले हो रहे है। बिहार के समस्तीपुर के बाद अब सुपौल में बडी संख्या में पुलिस कर्मियों का फेरबदल किया गया है। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना भी सौंपी गई है। पुलिस अफसरों के तबादले के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। जल्द से जल्द सभी अधिकारियों को पदभार ग्रहण करना होगा। सुपौल में 22 अधिकारियों को नवीन पदस्थापन सौंपी गई है, जिस की सूची जारी की गई है।
जानें किसको कहां मिली नवीन पदस्थापना
महबूब आलम को थाना अध्यक्ष किशनपुर नियुक्त किया गया है।
सुमन कुमार को थाना अध्यक्ष भपटियाही थाना नियुक्त किया गया है
प्रभाकर भारती को कुनौली थाना क थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
राघव शरण को करजाइन थाना का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अभिषेक अंजन को प्रतापगढ़ थाना का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अमरनाथ कुमार को भीमपुर थाना का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अंगिशा कुमारी को महिला थाना, थाना अध्यक्ष नियुक्त किया।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



