Turtle found in express train, forest department caught

एक्सप्रेस ट्रेन में ऐसा क्या हुआ, यात्रियों में मच गई चीख पुकार, बुलानी पड़ी फोर्स, जानें पूरा मामला

एक्सप्रेस ट्रेन में ऐसा क्या हुआ, यात्रियों में मच गई चीख पुकार, बुलानी पड़ी फोर्स, जानें पूरा मामला : Turtle found in express train, forest department caught

एक्सप्रेस ट्रेन में ऐसा क्या हुआ, यात्रियों में मच गई चीख पुकार, बुलानी पड़ी फोर्स, जानें पूरा मामला

railway going to add extra coach on special train to clear waiting list

Modified Date: November 29, 2022 / 06:14 am IST
Published Date: August 20, 2022 6:38 pm IST

किशनगंज :  रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार को किशनगंज स्टेशन पर अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस के एक डिब्बे से 68 कछुओं को बचाया। आरपीएफ निरीक्षक बी. एम. धर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आरपीएफ कर्मियों के एक दल ने नियमित निरीक्षण के दौरान ट्रेन के एस-5 डिब्बे में सात लावारिस बैगों से 68 जीवित कछुओं को बरामद किया गया। ट्रेन अजमेर से किशनगंज आई थी। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरपीएफ ने इन कछुओं की बरामदगी के बारे में जिला वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।”

Read more : ये क्या कर गए दिलजीत, फैंस हुए इमोशनल, बोलें – बहुत हुआ अब बस करो ! 

उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी बचाए गए कछुओं को अपने कब्जे में लेने के बाद वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जांच शुरू करेंगे। आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को संदेह है कि कछुओं का अजमेर से अवैध शिकार किया गया था और अंतरराष्ट्रीय काला बाजारों के लिए कोलकाता और आसपास के अन्य शहरों में इनकी तस्करी की जा रही थी।

और भी है बड़ी खबरें…

 

लेखक के बारे में