बिहार के वयोवृद्ध भाकपा नेता एवं विधायक निधन

बिहार के वयोवृद्ध भाकपा नेता एवं विधायक निधन

बिहार के वयोवृद्ध भाकपा नेता एवं विधायक निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: October 24, 2022 6:21 pm IST

पटना, 24 अक्टूबर (भाषा) भाकपा के वयोवृद्ध नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य केदार नाथ पांडेय का सोमवार को निधन हो गया। वह 79 साल के थे । उनसे जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

सूत्रों ने बताया कि पांडेय ने गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में आज तड़के अंतिम सांस ली। पांडेय को ब्रेन हेमरेज के बाद हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पांडेय के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 ⁠

पांडेय वर्ष 2002 से उच्च सदन के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। पांडेय 1992 से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव रहे और इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन और प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन से सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

भाकपा की राज्य इकाई ने एक बयान में कहा कि उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए यहां लाया जाएगा।

भाषा अनवर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में