Bihar Crime News : पत्नी, सास और बेटियों की पीट-पीटकर हत्या, सनकी युवक ने ससुराल में मचाया तांडव
Bihar Crime News : एक सनकी युवक ने चार लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी
Polytechnic Student Murder
पटना : Bihar Crime News : बिहार के मधुबनी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सनकी युवक ने चार लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्नी, सास और बेटियों को उतारा मौत के घाट
Bihar Crime News : मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र की है। यहां दरभंगा के सदतपुर निवासी पवन कुमार शुक्रवार अपने ससुराल सूखेत गांव आया था। इसी दौरान रात को किसी बात को लेकर उसकी पत्नी और सास से बहस हुई। इसके बाद सभी लोग सो गए थे। इसी दौरान पवन ने अपनी पत्नी सहित चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतकों में आरोपी की सास प्रमिला देवी, पत्नी पिंकी देवी के अलावा उसकी दो बेटियां शामिल हैं। मृतक बच्चियों की उम्र चार साल और एक साल बताई जा रही है। आरोपी ने हत्या करने में पत्थर और जांता का उपयोग किया है।
आरोपी की तलाश जारी
Bihar Crime News : झंझारपुर के थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया, “घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।” उन्होंने बताया कि आरोपी पैसे की मांग कर रहा था, जिसे लेकर विवाद होने की बात बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Facebook



