बिहार में युवक को चाकू मारा, पुलिस ने नूपुर शर्मा के एंगल से किया इनकार

बिहार में युवक को चाकू मारा, पुलिस ने नूपुर शर्मा के एंगल से किया इनकार

बिहार में युवक को चाकू मारा, पुलिस ने नूपुर शर्मा के एंगल से किया इनकार
Modified Date: November 29, 2022 / 03:35 pm IST
Published Date: July 19, 2022 3:47 pm IST

सीतामढ़ी, 19 जुलाई (भाषा) बिहार में सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र में नूपुर शर्मा का कथित तौर पर वीडियो देखने पर एक अन्य समुदाय के लोगों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने इस घटना में किसी सांप्रदायिक कोण से इनकार किया है ।

सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रविवार की घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है तथा प्राथमिकी में नामजद किये गये चार लोगों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घायल युवक का नाम अंकित झा (23) है जिसपर पान की एक दुकान पर कई बार चाकू से वार किया। उसे बाद में अस्पताल ले जाया गया।

 ⁠

गंभीर रूप से घायल हुए झा ने पत्रकारों से कहा कि जब वह व्हाट्सएप देख रहा था तब , कुछ वहां खड़े कुछ लोग पहले उसके साथ झगड़ने लगे और बाद में उन्होंने उसपर हमला किया।

मीडिया के एक वर्ग ने झा के परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया है कि इस घटना के संबंध में ‘केवल तभी’ प्राथमिकी दर्ज की गयी जब उन्होंने नुपूर शर्मा से संबंधित सामग्री हटायी। अंकित झा अपने मोबाइल पर शर्मा का ही वीडियो देख रहा था।

नूपुर शर्मा ने एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी ।

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में