बिहार के युवाओं और महिलाओं को आगे आकर उद्यमिता को अपनाना चाहिए : केंद्रीय मंत्री मांझी
बिहार के युवाओं और महिलाओं को आगे आकर उद्यमिता को अपनाना चाहिए : केंद्रीय मंत्री मांझी
पटना, 27 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को बिहार के युवाओं और महिलाओं से आगे आकर उद्यमिता को अपनाने का आग्रह किया।
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित ‘ग्रामीण भारत महोत्सव‘ को संबोधित करते हुए, मांझी ने ग्रामीण उद्यमिता, स्वदेशी उत्पादों के विकास और कुटीर एवं लघु उद्योगों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
मांझी ने कहा, ‘‘बिहार के युवाओं और महिलाओं को उद्यमिता को अपनाने के लिए आगे आना चाहिए।’’
उन्होंने ग्रामीण उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और हथकरघा एवं हस्तशिल्प से जुड़े लोगों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 19 दिसंबर से गांधी मैदान में आयोजित 10 दिवसीय महोत्सव के लिए नाबार्ड की सराहना की।
नाबार्ड, बिहार के मुख्य महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह ने कहा कि ‘ग्रामीण भारत महोत्सव‘ जैसे मंच ग्रामीण कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों, उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और छोटे उद्यमियों को शहरी बाजारों से जोड़ते हैं।
भाषा शफीक माधव
माधव

Facebook



