Indian Cities AQI Index: भारत के वो शहर जहाँ हवा है सबसे क्लीन! 2025 की एयर क्वालिटी रिपोर्ट आई सामने… देखें लिस्ट
भारत के शहरों की हवा हर दिन बदल रही है जहाँ दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल हो रहा है, वहीं कुछ शहर ऐसे हैं जहाँ हर साँस शुद्धता और ताजगी से भरपूर है। आइये जानते हैं उन शहरों के नाम और उनसे जुड़ी ख़ास बातें।
Indian Cities AQI Index / Image Source: Instagram / @Indians
- शिलांग घने जंगल, झरने और पहाड़ों से ढका सबसे शुद्ध हवा वाला शहर।
- अहमदनगर, मदुरै, नासिक, कोप्पल जैसे शहर स्वच्छ हवा के लिए प्रसिद्ध।
- प्राकृतिक सुंदरता के साथ सांस्कृतिक विरासत भी रखते हैं जैसे शिवसागर और मदुरै।
Indian Cities AQI Index: एक ओर जहां दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद जहरीली होती जा रही है, ठंड में घने कोहरे के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वहीं इस देश में कई शहर ऐसे भी हैं जहाँ सबसे साफ़ और शुद्ध हवा है। अगर आप भी रोज़मर्रा की भागदौड़ में स्वच्छ हवा की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 में भारत के कुछ ऐसे शहर हैं जहाँ की हवा मानो पहाड़ों की गोद से उतरकर आई हो साफ़ और सुकून देने वाली।
10. गादग
दसवें स्थान पर है कर्नाटक का शांत और हरियाली से घिरा शहर गादग। यहाँ की हवा में इतनी फ्रैश है कि हर साँस के साथ मन में ताजगी उतर आती है। हरे-भरे पहाड़ों, झरनों की मधुर ध्वनि और सुकूनभरे वातावरण के बीच गादग ये साबित करता है कि विकास और पर्यावरण संतुलन के साथ आगे बढ़ा जा सकता है।

09. कोप्पल
कोप्पल, कर्नाटक का ही एक और खूबसूरत शहर, इस सूची में नौवें स्थान पर है। यहाँ की हवा इतनी स्वच्छ है कि हर साँस के साथ लगता है जैसे आप नेचर से डायरेक्ट बात कर रहे हों। यहां की झरनों की गूंज, हरियाली की महक और शांत परिवेश इस जगह को बेहद खास बनाते हैं।

08. शिवसागर
असम का ऐतिहासिक नगर शिवसागर आठवें स्थान पर है। ये कभी अहोम राजाओं की राजधानी रहा है और आज स्वच्छता और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक बन चुका है। यहाँ की हवा में ताजगी के साथ इतिहास की खुशबू भी घुली हुई है। शिवसागर टैंक और रंगघर जैसे स्मारक इस शहर को एक सांस्कृतिक पहचान देते हैं।

07. पल्कलाईपेरुर
तमिलनाडु का पल्कलाईपेरुर इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है। चारों ओर चाय बागानों और पहाड़ियों से घिरा ये इलाका प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। यहाँ की हवा में धूल और धुएँ की जगह ठंडी हवाओं की सरसराहट है, जो मन को छू जाती है।

06. यादगिर
छठवें स्थान पर है कर्नाटक का यादगिर, जो अपने झरनों और घने जंगलों के लिए काफी मशहूर है। यहाँ की हवा पहाड़ों से उतरती ठंडी फुहारों जैसी है स्वच्छ, स्फूर्तिदायक और जीवन से भरपूर। सूरज की किरणें जब झरनों पर पड़ती हैं, तो ये नज़ारा देखने लायक होता है।

05. नासिक
पाँचवें स्थान पर महाराष्ट्र का धार्मिक और प्राकृतिक रूप से समृद्ध शहर नासिक है। यहाँ के वाइनयार्ड्स, पहाड़ और गोदावरी नदी मिलकर इसे और भी सुंदर बनाती हैं। नासिक की हवा बिल्कुल साफ़ और शांत लगती है।

04. मीरा-भायंदर
चौथे स्थान पर मुंबई शहर का हिस्सा मीरा-भायंदर है, जिसने अपनी स्वच्छता से सबको चौंका दिया है। समुद्र की बयार, हरियाली और सुव्यवस्थित शहरी विकास ने यहाँ की हवा को खास बना दिया है। ये शहर साबित करता है कि बड़े शहर भी साफ-सुथरे रह सकते हैं अगर योजना और संवेदना सही हो।

03. मदुरै
तीसरे स्थान पर है मदुरै, तमिलनाडु का एक ऐतिहासिक शहर। प्राचीन मीनाक्षी अम्मन मंदिर के लिए प्रसिद्ध मदुरै अपनी साफ और शुद्ध हवा के लिए भी जाना जाता है। यहाँ परंपरा, प्रकृति और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिलता है। मंदिरों की घंटियों के साथ बहती ठंडी हवाएँ इस शहर को पर्यटकों के लिए शानदार अनुभव बनाती हैं।

02. अहमदनगर
दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र का शांत नगर अहमदनगर है। यहाँ पर पेड़ों की हरियाली और खुले आसमान की सादगी है। ट्रैफ़िक कम और शांति ज्यादा, यही इस शहर की पहचान है।

01. शिलांग
और, पहले स्थान पर है मेघालय की राजधानी शिलांग। “पूर्व का स्कॉटलैंड” कहलाने वाला ये शहर अपने घने जंगलों, झरनों और बादलों से ढके पहाड़ों के कारण देश का सबसे स्वच्छ हवा वाला शहर बन चुका है। पर्यटकों के लिए यहां सुबह की धुंध में टहलना यहाँ किसी जादू जैसा अनुभव देता है।

यह भी पढ़ें
- लाल किले के पास फिर मचा हड़कंप! धमाके के तीन दिन बाद मिला कटा हुआ हाथ, चारों ओर बिखरे तबाही का मंजर देख कांप उठेंगे
- छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला चौकाने वाला राज़
- हर घर पर 50 रुपए में नेम प्लेट? लाड़ली बहना योजना के नाम पर वसूली का आरोप, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

Facebook



