Home » Breaking News » 04 September LIVE UPDATE: Only two industrialists have benefited in Modi government
ग्वालियर। कैदियों को छोड़कर वापस दतिया जा रही पुलिस की गाड़ी पलटी
पुलिस गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों में से 6 पुलिसकर्मी हुए घायल
तीन आरक्षक, दो प्रधान आरक्षक और एक एएसआई हुआ घायल
रांग साइड आ रही कार की वजह से डिवाइडर पर चढ़कर पलटी गाड़ी
ग्वालियर सेंट्रल जेल में 13 कैदी को छोड़कर वापस लौट रही थी गाड़ी
दतिया के सेवड़ा से लेकर आए थे पुलिसकर्मी कैदियों को छोड़ने
सभी की हालत खतरे से बाहर
पुलिस कर्मियों ने थाने में की शिकायत
झांसी रोड थाना क्षेत्र के सिथौली रोड की घटना
दिल्ली पुलिस क्राइम और गुजरात ATS ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक अफगानी नागरिक वाहीदुल्ला को पकड़ा है। 4 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई।वह UNHCR असायलम सीकर है,वह 2016 में मेडिकल वीजा पर परिवार के साथ भारत आया था: रविंदर यादव,स्पेशल CP क्राइम, दिल्ली
ats
भोपाल में खस्ताहाल सड़कों को लेकर NSUI ने आज अनोखा प्रदर्शन किया । कार्यकताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहा पर राहगीरों को मेडिकल किट बांटी । कहा कि शहर में बदहाल सड़कों के कारण हादसे बढ़ रहे हैं । NSUI ने ननि प्रशासन से जल्द सुधार की मांग की। वहीं मांग पूरी नहीं हाेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 5 जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के मुताबिक विदिशा,सागर,रायसेन,नर्मदापुरम,देवास में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी। राजधानी भोपाल में दिन भर से खिली धूप के बाद बादलों ने अपना डेरा भोपाल में जमा लिया है। अचानक से मौसम में हुए बदलाव के बाद ठंडी हवाएं चल रही है और कुछ ही देर में बादल झमाझम होने को आतुर है।
देश को रोजगार लघु और मध्यम व्यवसाय वाले और किसान देते हैं लेकिन इन लोगों की रीढ़ की हड्डी नरेंद्र मोदी जी ने तोड़ दी है। जो आज बेरोजगारी दिख रही है वो आने वाले समय में और भी बढ़ेगी: 'हल्ला बोल' रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
रिंकू के आरोपों से जुड़ी सभी जगहों पर हमारी टीम जा रही है। टीम वहां जाकर स्थानीय गवाहों और परिवार के रिश्तेदारों से बात कर, ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित करने का प्रयास कर रही है जो हमें एक निष्कर्ष तक पहुंचने में मदद कर सकती है: सोनाली फोगट हत्या मामले पर DGP जसपाल सिंह, गोवा
भोपाल- सीएम शिवराज ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अब हम मध्यप्रदेश में योग शिक्षा का आरंभ करेंगे। लोगो की प्रतिभा और संस्कारो पर जोर होगा। सीएम ने आगे कहा कि स्कूलो में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है। हम पूरे प्रयास से शिक्षा व्यवस्था को आगे ले जानें के प्रयास में हैं। हमनें शिक्षा के लिए बजट से जितना संभव होगा उतना अधिक खर्च करेगें।जिन लोगो में अंग्रेजी का भूत चढ़ा रहता है उनसे मैं कहना चाहुंगा कि "इंग्लिश जरूरी है, लेकिन अंग्रेजी का भूत सही नहीं है, इंग्लिश जरूरी है, लेकिन अंग्रेजी का भूत सही नहीं है, जिसे समझना है ट्रांसलेटर रख ले, पीएम मोदी को भी देखिए" अंग्रेजी ने हमें मानसिक गुलाम बना दिया है।
नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम #Bhopal #ShivrajKaGurukul https://t.co/SGfW4S3diw
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 4, 2022
जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है। देश में भविष्य, महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से देश में नफरत बढ़ रही है। नफरत से लोग और देश बटता है जिससे देश कमजोर होता है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
बीजेपी और RSS के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं। इस डर और नफरत का फायदा देश के सिर्फ 2 उद्योगपति उठा रहे हैं: राहुल गांधी
भोपाल। आज राजधानी भोपाल में सीएम प्रदेश भर के शिक्षकों को ट्रैनिंग दे रहे है। इसी दौरान सीएम शिवराज ने बड़ा एलान किया है। सीएम ने एलान करते हुए कहा कि एमपी में अब योग की शिक्षा प्रारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रतिभा और संस्कार पर जोर होगा। स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है। बजट भी ज्यादा खर्च कर रहे हैं। इंग्लिश जरूरी है, लेकिन अंग्रेजी का भूत सही नहीं है। मैं विदेशों में जाता हूं और हिंदी बोलता हूं। जिसे समझना है ट्रांसलेटर रख ले।पीएम मोदी को भी देखिए। अंग्रेजी ने हमें मानसिक गुलाम बना दिया है।
आज मैं देखता हूं कि कांग्रेस के लोग को जब सुबह बस से जेल में ले जाया जाता है और वे उसी समय DG एवं पुलिस कमिश्नर को फोन करते हैं और कहते हैं कि हमारा नाम लिख लीजिए और हमें 1 घंटे में छोड़ दीजिए इसलिए आज कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रहा है: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद,जम्मू
आज मैं देखता हूं कि कांग्रेस के लोग को जब सुबह बस से जेल में ले जाया जाता है और वे उसी समय DG एवं पुलिस कमिश्नर को फोन करते हैं और कहते हैं कि हमारा नाम लिख लीजिए और हमें 1 घंटे में छोड़ दीजिए इसलिए आज कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रहा है: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद,जम्मू pic.twitter.com/fvaYZYyLwa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लालबागचा राजा पंडाल में पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लालबागचा राजा पंडाल में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/kSRmfOrE8q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 16 दिवसीय सेवा पखवाड़ा के विवरण पर चर्चा करने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी सांसदों के साथ बैठक करेंगे: सूत्र
ये अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट 3 दिन तक चलने वाली है यहां पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। देशभर से लगभग 1000 से ज्यादा खिलाड़ी यहां पर आए हुए हैं: गुजरात के अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
ये अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट 3 दिन तक चलने वाली है यहां पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। देशभर से लगभग 1000 से ज्यादा खिलाड़ी यहां पर आए हुए हैं: गुजरात के अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/18yeHdUOTA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है और अब रिपोर्ट का इंतजार है
आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है और अब रिपोर्ट का इंतजार है: एसपी दुमका, झारखंड https://t.co/LrovDFRodX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
राहुल जी के नेतृ्त्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का ANI के साथ इंटरव्यू
#WATCH via ANI Multimedia | बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का ANI के साथ इंटरव्यूhttps://t.co/vOZgeFMYRn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
Congress to hold 'Mehangai Par Halla Bol' rally against inflation, GST at Ramlila Maidan in Delhi today.
कांग्रेस आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई, जीएसटी के खिलाफ 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली करेगी।
नई दिल्ली। इस पर चर्चा जारी है। मवेशी तस्करी की घटनाओं में कमी आई है,कभी-कभी कुछ घटनाएं होती हैं। दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच इसे लेकर बैठकें भी होती हैं, हमें उनका आश्वासन मिला है कि ऐसी घटनाएं कम होंगी: भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से मवेशियों की तस्करी पर बांग्लादेश PM शेख हसीना
रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हमारे बहुत से छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे। भारत ने जब अपने छात्रों को वहां से निकाला तब हमारे छात्रों को भी वहां से निकाला, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करती हूं: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
नई दिल्ली। हम लगभग 1 साल से महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी महंगाई पर विशाल रैली है। जनता को सबसे ज्यादा चिंता महंगाई की है। खाद्य पदार्थों पर जिस तरह से GST लगाई गई है, उससे महंगाई बढ़ी है। महंगाई के साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है: जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार
चेन्नई के उद्योगपति और फिल्म फाइनेंसर भास्करन की हत्या में शामिल आरोपी गणेशन को पुलिस ने तिरुवल्लुर शोलावरम से गिरफ्तार किया: पुलिस अधिकारी, तमिलनाडु पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए 6 विशेष टीमों का गठन किया था।
भोपाल। ट्विटर पर छाया मप्र लोगों ने खूब गिनाई खूबियां
CM शिवराज ने दोपहर 2.40 पर लिखा
रात आठ बजे तक 5208 लोगों ने किया लाइक और 948 ने री-ट्वीट
दुनिया में 'वन वर्ड ट्रेड का दौर चल रहा
CM शिवराज ने लिया हिस्सा
CM शिवराज ने ट्विटर हैंडल पर लिखा 'मध्य प्रदेश'
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,809 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामले: 4,44,56,535 सक्रिय मामले: 55,114 कुल रिकवरी: 4,38,73,430 कुल मृत्यु: 5,27,991 कुल वैक्सीनेशन: 2,13,20,43,050
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 6,809 नए मामले सामने आए हैं।
कुल मामले: 4,44,56,535
सक्रिय मामले: 55,114
कुल रिकवरी: 4,38,73,430
कुल मृत्यु: 5,27,991
कुल वैक्सीनेशन: 2,13,20,43,050 pic.twitter.com/Um2Kmbm3nY— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
Over a million Rohingya migrants a "big burden" on Bangladesh: Sheikh Hasina, feels India can play major role.
दस लाख से अधिक रोहिंग्या प्रवासी बांग्लादेश पर 'बड़ा बोझ': शेख हसीना को लगता है कि भारत प्रमुख भूमिका निभा सकता है|
नई दिल्ली : दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली शुरू होने वाली है। इसमें शामिल होने के लिए देशभर से कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं। इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हुई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। अधीर रंजन बंगा भवन से कांग्रेस मुख्यालय तक मार्च निकाल रहे थे। इस रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है। हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है। हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी और भविष्य का डर बढ़ता जा रहा है। बीजेपी और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं। लोगों को डराते हैं और नफरत पैदा करते हैं। मोदी सरकार में केवल दो उद्योपति उठा रहे हैं। आपके डर और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है। बीते 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ। मीडिया देश के लोगों को डराती है। तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है।
दिल्ली: महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/48qaFMbtlI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
Fire broke out in a tent house in Rajouri Garden area, 23 fire tenders extinguished the fire
ग्वालियर। कैदियों को छोड़कर वापस दतिया जा रही पुलिस की गाड़ी पलटी
पुलिस गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों में से 6 पुलिसकर्मी हुए घायल
तीन आरक्षक, दो प्रधान आरक्षक और एक एएसआई हुआ घायल
रांग साइड आ रही कार की वजह से डिवाइडर पर चढ़कर पलटी गाड़ी
ग्वालियर सेंट्रल जेल में 13 कैदी को छोड़कर वापस लौट रही थी गाड़ी
दतिया के सेवड़ा से लेकर आए थे पुलिसकर्मी कैदियों को छोड़ने
सभी की हालत खतरे से बाहर
पुलिस कर्मियों ने थाने में की शिकायत
झांसी रोड थाना क्षेत्र के सिथौली रोड की घटना
दिल्ली पुलिस क्राइम और गुजरात ATS ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक अफगानी नागरिक वाहीदुल्ला को पकड़ा है। 4 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई।वह UNHCR असायलम सीकर है,वह 2016 में मेडिकल वीजा पर परिवार के साथ भारत आया था: रविंदर यादव,स्पेशल CP क्राइम, दिल्ली
ats
भोपाल में खस्ताहाल सड़कों को लेकर NSUI ने आज अनोखा प्रदर्शन किया । कार्यकताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहा पर राहगीरों को मेडिकल किट बांटी । कहा कि शहर में बदहाल सड़कों के कारण हादसे बढ़ रहे हैं । NSUI ने ननि प्रशासन से जल्द सुधार की मांग की। वहीं मांग पूरी नहीं हाेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 5 जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के मुताबिक विदिशा,सागर,रायसेन,नर्मदापुरम,देवास में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी। राजधानी भोपाल में दिन भर से खिली धूप के बाद बादलों ने अपना डेरा भोपाल में जमा लिया है। अचानक से मौसम में हुए बदलाव के बाद ठंडी हवाएं चल रही है और कुछ ही देर में बादल झमाझम होने को आतुर है।
देश को रोजगार लघु और मध्यम व्यवसाय वाले और किसान देते हैं लेकिन इन लोगों की रीढ़ की हड्डी नरेंद्र मोदी जी ने तोड़ दी है। जो आज बेरोजगारी दिख रही है वो आने वाले समय में और भी बढ़ेगी: 'हल्ला बोल' रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
रिंकू के आरोपों से जुड़ी सभी जगहों पर हमारी टीम जा रही है। टीम वहां जाकर स्थानीय गवाहों और परिवार के रिश्तेदारों से बात कर, ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित करने का प्रयास कर रही है जो हमें एक निष्कर्ष तक पहुंचने में मदद कर सकती है: सोनाली फोगट हत्या मामले पर DGP जसपाल सिंह, गोवा
भोपाल- सीएम शिवराज ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अब हम मध्यप्रदेश में योग शिक्षा का आरंभ करेंगे। लोगो की प्रतिभा और संस्कारो पर जोर होगा। सीएम ने आगे कहा कि स्कूलो में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है। हम पूरे प्रयास से शिक्षा व्यवस्था को आगे ले जानें के प्रयास में हैं। हमनें शिक्षा के लिए बजट से जितना संभव होगा उतना अधिक खर्च करेगें।जिन लोगो में अंग्रेजी का भूत चढ़ा रहता है उनसे मैं कहना चाहुंगा कि "इंग्लिश जरूरी है, लेकिन अंग्रेजी का भूत सही नहीं है, इंग्लिश जरूरी है, लेकिन अंग्रेजी का भूत सही नहीं है, जिसे समझना है ट्रांसलेटर रख ले, पीएम मोदी को भी देखिए" अंग्रेजी ने हमें मानसिक गुलाम बना दिया है।
नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम #Bhopal #ShivrajKaGurukul https://t.co/SGfW4S3diw
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 4, 2022
जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है। देश में भविष्य, महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से देश में नफरत बढ़ रही है। नफरत से लोग और देश बटता है जिससे देश कमजोर होता है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
बीजेपी और RSS के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं। इस डर और नफरत का फायदा देश के सिर्फ 2 उद्योगपति उठा रहे हैं: राहुल गांधी
भोपाल। आज राजधानी भोपाल में सीएम प्रदेश भर के शिक्षकों को ट्रैनिंग दे रहे है। इसी दौरान सीएम शिवराज ने बड़ा एलान किया है। सीएम ने एलान करते हुए कहा कि एमपी में अब योग की शिक्षा प्रारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रतिभा और संस्कार पर जोर होगा। स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है। बजट भी ज्यादा खर्च कर रहे हैं। इंग्लिश जरूरी है, लेकिन अंग्रेजी का भूत सही नहीं है। मैं विदेशों में जाता हूं और हिंदी बोलता हूं। जिसे समझना है ट्रांसलेटर रख ले।पीएम मोदी को भी देखिए। अंग्रेजी ने हमें मानसिक गुलाम बना दिया है।
आज मैं देखता हूं कि कांग्रेस के लोग को जब सुबह बस से जेल में ले जाया जाता है और वे उसी समय DG एवं पुलिस कमिश्नर को फोन करते हैं और कहते हैं कि हमारा नाम लिख लीजिए और हमें 1 घंटे में छोड़ दीजिए इसलिए आज कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रहा है: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद,जम्मू
आज मैं देखता हूं कि कांग्रेस के लोग को जब सुबह बस से जेल में ले जाया जाता है और वे उसी समय DG एवं पुलिस कमिश्नर को फोन करते हैं और कहते हैं कि हमारा नाम लिख लीजिए और हमें 1 घंटे में छोड़ दीजिए इसलिए आज कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रहा है: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद,जम्मू pic.twitter.com/fvaYZYyLwa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लालबागचा राजा पंडाल में पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लालबागचा राजा पंडाल में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/kSRmfOrE8q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 16 दिवसीय सेवा पखवाड़ा के विवरण पर चर्चा करने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी सांसदों के साथ बैठक करेंगे: सूत्र
ये अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट 3 दिन तक चलने वाली है यहां पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। देशभर से लगभग 1000 से ज्यादा खिलाड़ी यहां पर आए हुए हैं: गुजरात के अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
ये अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट 3 दिन तक चलने वाली है यहां पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। देशभर से लगभग 1000 से ज्यादा खिलाड़ी यहां पर आए हुए हैं: गुजरात के अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/18yeHdUOTA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है और अब रिपोर्ट का इंतजार है
आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है और अब रिपोर्ट का इंतजार है: एसपी दुमका, झारखंड https://t.co/LrovDFRodX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
राहुल जी के नेतृ्त्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का ANI के साथ इंटरव्यू
#WATCH via ANI Multimedia | बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का ANI के साथ इंटरव्यूhttps://t.co/vOZgeFMYRn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
Congress to hold 'Mehangai Par Halla Bol' rally against inflation, GST at Ramlila Maidan in Delhi today.
कांग्रेस आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई, जीएसटी के खिलाफ 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली करेगी।
नई दिल्ली। इस पर चर्चा जारी है। मवेशी तस्करी की घटनाओं में कमी आई है,कभी-कभी कुछ घटनाएं होती हैं। दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच इसे लेकर बैठकें भी होती हैं, हमें उनका आश्वासन मिला है कि ऐसी घटनाएं कम होंगी: भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से मवेशियों की तस्करी पर बांग्लादेश PM शेख हसीना
रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हमारे बहुत से छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे। भारत ने जब अपने छात्रों को वहां से निकाला तब हमारे छात्रों को भी वहां से निकाला, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करती हूं: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
नई दिल्ली। हम लगभग 1 साल से महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी महंगाई पर विशाल रैली है। जनता को सबसे ज्यादा चिंता महंगाई की है। खाद्य पदार्थों पर जिस तरह से GST लगाई गई है, उससे महंगाई बढ़ी है। महंगाई के साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है: जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार
चेन्नई के उद्योगपति और फिल्म फाइनेंसर भास्करन की हत्या में शामिल आरोपी गणेशन को पुलिस ने तिरुवल्लुर शोलावरम से गिरफ्तार किया: पुलिस अधिकारी, तमिलनाडु पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए 6 विशेष टीमों का गठन किया था।
भोपाल। ट्विटर पर छाया मप्र लोगों ने खूब गिनाई खूबियां
CM शिवराज ने दोपहर 2.40 पर लिखा
रात आठ बजे तक 5208 लोगों ने किया लाइक और 948 ने री-ट्वीट
दुनिया में 'वन वर्ड ट्रेड का दौर चल रहा
CM शिवराज ने लिया हिस्सा
CM शिवराज ने ट्विटर हैंडल पर लिखा 'मध्य प्रदेश'
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,809 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामले: 4,44,56,535 सक्रिय मामले: 55,114 कुल रिकवरी: 4,38,73,430 कुल मृत्यु: 5,27,991 कुल वैक्सीनेशन: 2,13,20,43,050
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 6,809 नए मामले सामने आए हैं।
कुल मामले: 4,44,56,535
सक्रिय मामले: 55,114
कुल रिकवरी: 4,38,73,430
कुल मृत्यु: 5,27,991
कुल वैक्सीनेशन: 2,13,20,43,050 pic.twitter.com/Um2Kmbm3nY— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
Over a million Rohingya migrants a "big burden" on Bangladesh: Sheikh Hasina, feels India can play major role.
दस लाख से अधिक रोहिंग्या प्रवासी बांग्लादेश पर 'बड़ा बोझ': शेख हसीना को लगता है कि भारत प्रमुख भूमिका निभा सकता है|