110 कैडेट को चिकित्सा अधिकारियो के रूप में सशस्त्र बल मेडिकल सेवाओं में शामिल किया गया

110 कैडेट को चिकित्सा अधिकारियो के रूप में सशस्त्र बल मेडिकल सेवाओं में शामिल किया गया

Modified Date: May 15, 2021 / 07:11 pm IST
Published Date: May 15, 2021 7:11 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) पुणे में स्थित सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) के कुल 110 कैडेट को शनिवार को सशस्त्र बल मेडिकल सेवाओं (एएफएमएस) में अधिकारियों के रूप में शामिल किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”94 कैडेट को थल सेना में, 10 को वायुसेना में और छह को नौसेना में शामिल किया गया है।”

मंत्रालय ने बताया कि एएफएमएस में शामिल किये गए 110 कैडेट में से 21 महिलाएं हैं।

 ⁠

मंत्रालय के अनुसार, ”एएफएमसी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल नरदीप नैथानी ने 15 मई को हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में मेडिकल कैडेट को एएफएमएस में शामिल किया। ”

बयान में कहा गया है कि नव-नियुक्त मेडिकल अधिकारियों ने संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली।

बयान के अनुसार, ”कोविड-19 से उत्पन्न हालात के मद्देनजर इस बार 1982 के बाद से पहली बार पासिंग आउट परेड का आयोजन नहीं किया गया।”

भाषा

जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में