नकली IPS अफसर बन पुलिसकर्मियों पर झाड़ रहे थे रौब.. थाने में गुजरी 1 रात ने निकाल दी सब अकड़
नकली IPS अफसर बन पुलिसकर्मियों पर झाड़ रहे थे रौब.. थाने में गुजरी 1 रात ने निकाल दी सब अकड़ 2 fake IPS officers arrested:
2 fake IPS officers arrested: महासमुंद, छत्तीसगढ़। खुद को IPS अधिकारी बताना दो युवकों को भारी पड़ गया। राजधानी के 2 युवक पटेवा में गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
पढ़ें- WhatsApp में जल्द बदल दें ये एक सेटिंग, लो स्टोरेज और ज्यादा डेटा खपत की समस्या होगी खत्म
2 fake IPS officers arrested: IPS अफसर बताकर दोनों हाईवे पेट्रोलिंग और 112 से दुर्व्यवहार कर रहे थे।
पढ़ें- राज्य में आज हल्की बारिश के आसार, 4, 5 और 6 अगस्त को कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरस सकते हैं बदरा
दोनों युवक शराब के नशे में थे और सोमवार रात को पुलिस टीम से IPS अफसर बताकर रौब झाड़ रहे थे।
पटेवा पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 151 के तहत कर रही कार्रवाई की गई है।

Facebook



