Bijapur Naxal News/Image Credit: IBC24
Building Collapses in Gujarat: गिर सोमनाथ: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर में सोमवार तड़के पुरानी तीन मंजिला जर्जर इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इमारत लगभग 80 वर्ष पुरानी थी।
Building Collapses in Gujarat:पुलिस निरीक्षक एचआर गोस्वामी ने बताया कि यह घटना वेरावल के खारवाड इलाके में स्थित आवासीय इमारत में देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। गोस्वामी ने बताया कि मरने वालों में उस इलाके से गुजर रहा एक मोटरसाइकिल सवार भी शामिल है। वह मलबे में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य दो मृतकों में एक महिला और उसकी बेटी शामिल हैं, जो इमारत में ही रहती थीं। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग, पुलिस, नगर निगम कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया, जो सुबह पांच बजे तक चला।
मलबे से तीन शव निकाले गए जबकि दो लोगों को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दिनेश जंगी (34), देवकीबेन सुयानी (65) और उनकी बेटी जशोदा (35) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सुयानी के पति और एक अन्य महिला को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इमारत लगभग 80 वर्ष पुरानी थी और काफी समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी।