Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: इंदौर के परदेशीपुरा इलाके की एक युवती निशिता गौर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने खुद के परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रही है।
निशिता ने दावा किया है कि उसे मानसिक रूप से परेशान किया गया। युवती ने यह भी कहा कि उसके साथियों को झूठे प्रकरणों में फंसाकर जेल भेजा गया। मामला कुछ माह पहले देवास के एक इलाके शुक्रवासा में सामने आई धर्मांतरण से जुड़े मामले का है। इस घटना से जुड़े लोगों द्वारा इंदौर प्रेस क्लब में मारपीट की घटना भी हुई थी जिसमें यह युवती भी शामिल थी।
दरअसल देवास जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के शुक्रवासा गांव के हिंदूवादी संगठनों ने 23 जुलाई 2025 को कलेक्टर कार्यालय और पुलिस को शिकायत की थी। उनका कहना था कि गांव से लगे जंगल में टपरी बनाकर 8 युवक और 2 युवतियां रह रही हैं और उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर आगे की कार्रवाई की गई थी। उन्हीं लोगों में यह युवती भी शामिल थी।
Indore News: कुछ दिनों बाद युवती और उसके दोस्त इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे, जहाँ युवती के माता-पिता ने आकर जमकर हंगामा किया था। अब युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने माता-पिता, चाचा-चाची और मामा पर गंभीर आरोप लगा रही है। युवती का कहना है कि उसे मानसिक रूप से बीमार बताकर कई महीनों तक घर में बंद रखा गया, उसे हॉकी से मारने की कोशिश की गई और उसके पापा ने उसे मारने के लिए कैंची तक उठा ली थी। हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया से ही सामने आया है और जिन लोगों पर धर्मांतरण का आरोप था युवती उनके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थी।