CG Lok Sabha Election Vote Percentage: 4 घंटे में मतदान के मामले में आगे निकला कांकेर, छत्तीसगढ़ में अब तक 35.47 % मतदाताओं ने डाला वोट, जानें सीटवार स्थिति

4 घंटे में मतदान के मामले में आगे निकला कांकेर, छत्तीसगढ़ में अब तक 35.47 % मतदाताओं ने डाला वोट, 35 percent voters cast their vote in CG

CG Lok Sabha Election Vote Percentage: 4 घंटे में मतदान के मामले में आगे निकला कांकेर, छत्तीसगढ़ में अब तक 35.47 % मतदाताओं ने डाला वोट, जानें सीटवार स्थिति

Chhattisgarh Urban Body Election

Modified Date: April 26, 2024 / 12:43 pm IST
Published Date: April 26, 2024 12:31 pm IST

रायपुरः CG Lok Sabha Election Vote Percentage लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़ की तीन सीटें महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव भी शामिल है। सुबह से ही छत्तीसगढ़ के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है। सुबह 11 बजे तक तीनों सीटों पर 35.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सीटवार स्थिति की बात करें तो कांकेर में 39.37, महासमुंद में 34.43 और राजनांदगांव में 32.99 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है।

Read More : Akash Anand BSP News: बसपा नेता का बड़ा दावा.. ‘चुनावी नतीजों के बाद गठबंधन पर फैसला लेगी मायावती’..

राजनांदगांव में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

CG Lok Sabha Election Vote Percentage राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के टेडेसरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने समर्थकों के साथ टेडेसरा मतदान केंद्र पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी भूपेश बघेल अपने समर्थकों के साथ आया और मारपीट करने लगा। एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि जब भूपेश बघेल पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उनके समर्थक मारपीट करने लगे। उन्होने बताया कि उनके हाथों में चोटें आई है। उन्होंने भूपेश व उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही है। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता मारपीट से इनकार कर रहे हैं।

 ⁠

Read More : MP Lok Sabha Election Vote Percentage: मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर अब तक 28.15% वोटिंग, इस सीट में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, जानें सीटवार आंकड़े

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे। पहले चरण की वोटिंग की तरह इस बाद भी मतदान पर नजर रायपुर के अलावा दिल्ली से भी निर्वाचन आयोग रखेगा। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी होगी। गलती दिखने पर संबंधित नोडल को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया जाएगा। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।