7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारियों का DA 31 फीसदी.. जल्द मिल सकती है ये गुड न्यूज.. इनमें भी होगा इजाफा

7th Pay Commission, 31 percent DA of government employees

7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारियों का DA 31 फीसदी.. जल्द मिल सकती है ये गुड न्यूज.. इनमें भी होगा इजाफा
Modified Date: November 29, 2022 / 02:15 pm IST
Published Date: September 21, 2021 10:19 am IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार जुलाई 2021 के डीए का ऐलान कर सकती है। एआईसीपीआई की रिपोर्ट आने के बाद मंहगाई भत्‍ता और महंगाई राहत में 3 फीसदी के इजाफे का रास्‍ता साफ हो गया है।

पढ़ें- मसाला पीसने का है हुनर.. तो जल्द कर दें सेना में भर्ती के लिए आवेदन.. इन 4 राज्यों में भर्ती प्रक्रिया शुरू

हाल ही में आए एआईसीपीआई के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है। जेसीएम सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार केंद्र सरकार जल्‍द डीए और डीआर कर ऐलान कर सकती है। जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है।

 ⁠

पढ़ें- हाईस्कूल शिक्षकों की बंपर भर्ती, 6000 से ज्यादा वैकेंसी.. देखिए विस्तृत जानकारी

वास्‍तव में जून 2021 में एआईसीपीआई का आंकड़ा 121.7 पर पहुंच गया है। इसमें 1.1 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जिसके हिसाब से कुल डीए 31.18 फीसदी होता है। राउंड फ‍िगर के हिसाब से डीए का भुगतान 31 फीसदी हो सकता है। मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी डीए मिल रहा है।

पढ़ें- खड़े ट्रक से टकराई पुलिस टीम की कार, चौकी प्रभारी की मौके पर मौत, 1 ASI और 2 आरक्षक घायल

डीए एरियर को लेकर काफी जोरों पर चर्चा चल रही है। यूनियन की ओर से 18 महीने के एरियर के भुगतान की मांग की है। सरकार इस मांग में नेगोशि‍एट कर सकती है। जानकारों की मानें तो एरियर का भुगतान होता है तो एक बड़ा अमाउंट केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है। जिससे उनकी काफी परेशानियां खत्‍म हो सकती है।

पढ़ें- इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज भी जल्द खुलेंगे, निर्देश जारी, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य

सरकार ने ऐलान की तारीख भले ही तय ना की हो, लेकिन उम्‍मीद यही है कि त्‍योहारी मौसम में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है।

 

 


लेखक के बारे में