7th Pay Commission, 'Festival Gift' for government employees

7th Pay Commission,सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘फेस्टिवल गिफ्ट’.. बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission, 'Festival Gift' for government employees. Salary will increase

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 11:44 AM IST, Published Date : August 27, 2021/5:02 pm IST

7th Pay Commission
नई दिल्ली। 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना शुरू हो चुका है. केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता को 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट किया है।

पढ़ें- नक्सलियों ने गोंपाड मुठभेड़ को बताया फर्जी, दावा- पुलिस ने घर में सो रहे नक्सलियों को मारा

अब एक और गुड न्यूज ये है कि त्योहारी सीजन में 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ने की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 31 परसेंट हो जाएगा।

पढ़ें-  6वीं से 8वीं तक के स्कूल 8 और 9वीं से 12 तक के क्लासेस 1 सितंबर से होंगे शुरू.. इस सरकार का बड़ा फैसला

3% और बढ़ेगा महंगाई भत्ता
कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 परसेंट मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके।

पढ़ें- काबुल ब्लास्ट को अंजाम देने वाले हमलावर की तस्वीर जारी, धमाके में 160 लोगों की गई जान, कई घायल

AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं, इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है. ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होना तय है. जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है।

 

 
Flowers