7th Pay Commission latest updates 2021 : employees will not get arrears?

7th Pay Commission: ऐसे सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा एरियर? जानिए क्या है सरकार की ओर से जारी आदेश में

7th Pay Commission: ऐसे सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा एरियर? 7th Pay Commission: Government employees will not get arrears?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : September 11, 2021/5:50 am IST

7th Pay Commission latest updates 2021

नई दिल्ली: सरकारी कर्मचारियों को डीए देने का फैसला लेने के बाद केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दरअसल केंद्र सरकार ने ऐसे कर्मचारियों को भी बढ़े हुए डीए का फायदा देने का ऐलान किया है, जो कोरोना काल के दौरान बीते डेढ़ साल में रिटायर हुए हैं। बताया जा रहा है कि सरकार इन कर्मचारियों को Gratuity और Leave encashment के पेमेंट में भुगतान करेगी।

Read More: महिला गई थी फिजियो थैरेपी कराने, क्लीनिक पर डॉक्टर ने कर दी ऐसी हरकत…FIR दर्ज आरोपी फरार

बता दें कि Covid 19 Pandemic के कारण केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच DA की बढ़ोतरी फ्रीज कर दी थी। सरकार का कहना था कि Covid mahamari के इलाज के इंतजाम के लिए उसे अतिरिक्‍त फंड चाहिए। DA की रकम इस काम में मदद करेगी।

Read More: अक्टूबर में फिर लग सकता है लॉकडाउन? तीसरी लहर आने की आशंका, केंद्र सरकार ने दी चेतावनी

वहीं, भारत सरकार में एडिनल सेक्रेटरी एनी जी मैथ्‍यू के मुताबिक इस दौरान का एरियर नहीं मिलेगा। लेकिन रिटायर कर्मचारियों की Gratuity और Leave Encashment की रकम बढ़ जाएगी। मैथ्‍यू के मुताबिक जो कर्मचारी 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2020 के बीच रिटायर हुए हैं। उनकी Gratuity और Leave Encashment का कैलकुलेशन DA की 21 फीसद दर के हिसाब से होगा। वहीं 01.07.2020 से 31.12.2020 के बीच रिटायरमेंट वालों को 24 फीसद और 01.01.2021 to 30.06.2021 को 28 फीसद की दर से पेमेंट होगा।

Read More: यातायात थाने का घेराव करने पहुंचे BJP कार्यकर्ता, प्रभारी पर दुर्व्यवहार और अवैध वसूली का आरोप

 
Flowers