Karnataka Assembly Election 2023: शुरुआती दो घंटों में 8.26 प्रतिशत हुआ मतदान, मतदान केंद्रों पर CCTV से रखी जा रही पैनी नजर
Karnataka Assembly Election 2023: 8.26 percent polling in the first two hours, CCTV keeping a close watch on polling stations
Karnataka Assembly Election 2023 Live
8.26 percent polling in first two hours in Karnataka : बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के शुरुआती दो घंटों में 8.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली इसके मुताबिक, सुबह नौ बजे तक तटीय जिले उडुपी में सबसे अधिक 13.28 प्रतिशत जबकि चामराजनगर जिले में सबसे कम 5.75 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
8.26 percent polling in first two hours in Karnataka : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हावेरी जिले के शिग्गांव में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के बाद बोम्मई ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर ‘‘कर्नाटक का भविष्य लिखने’’ में योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव एक तरफ विकास जबकि दूसरी तरफ झूठे आरोपों के बीच है। बोम्मई ने विश्वास जताया कि जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाएगी।

Facebook



