छत्तीसगढ़ : तेंदुए के हमले में बालक की मौत

छत्तीसगढ़ : तेंदुए के हमले में बालक की मौत

Modified Date: May 15, 2021 / 07:09 pm IST
Published Date: May 15, 2021 7:09 pm IST

धमतरी, 15 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेंदुए के हमले में आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई है।

धमतरी जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के नगरी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मुकुंदपुर गांव के जंगल में तेंदुए के हमले में आठ साल के बालक आशीष की मृत्यु हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि आशीष गांव के अन्य लोगों के साथ जंगल में लकड़ी एकत्र करने गया था। वापसी में वह अपने कुछ मित्रों के साथ वनोपज तोड़ने लगा, तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने आशीष पर हमला कर दिया और उसे जबड़े में दबाकर जंगल की ओर ले गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि वहां मौजूद बच्चों ने घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी, जिसके बाद उन्होंने बच्चे को तेंदुए से छुड़ाने का प्रयास किया। बाद में भीड़ को देखकर तेंदुआ बच्चे को छोड़कर वहां से भाग गया।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण बालक को नगरी गांव स्थित अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी।

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है तथा बालक के परिजनों को छह लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा है कि यदि वह वनोपज या अन्य सामान एकत्र करने जंगल के भीतर जाते हैं तब सतर्कता बरतें।

भाषा सं संजीव अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में