श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा

Modified Date: April 25, 2021 / 09:15 pm IST
Published Date: April 25, 2021 9:15 pm IST

पल्लीकल (श्रीलंका), 25 अप्रैल (एपी) श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खराब मौसम से प्रभावित पहला टेस्ट क्रिकेट मैच रविवार को यहां ड्रा समाप्त हो गया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी सात विकेट पर 541 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। श्रीलंका ने इसके जवाब में आठ विकेट पर 648 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की आौर 107 रन की बढ़त हासिल की।

श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरी पारी के लिये आमंत्रित किया लेकिन वह विकेट निकालने में असफल रहा। जब मैच ड्रा समाप्त घोषित किया गया तब बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 100 रन बनाये थे। तमीम इकबाल 74 रन बनाकर नाबाद रहे।

 ⁠

श्रीलंका की पारी का आकर्षण कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के 244 रन और धनंजय डिसिल्वा के 166 रन रहे।

एपी पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में